उन्नाव के सरैया क्रॉसिग व गंगापुल पर एक घंटे जाम से जूझे वाहन सवार

जागरण टीम उन्नाव कानपुर के गंगा बैराज से शुक्लागंज व उन्नाव की ओर आने वाले वाहनों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 12:26 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 12:26 AM (IST)
उन्नाव के सरैया क्रॉसिग व गंगापुल पर एक  घंटे जाम से जूझे वाहन सवार
उन्नाव के सरैया क्रॉसिग व गंगापुल पर एक घंटे जाम से जूझे वाहन सवार

जागरण टीम, उन्नाव: कानपुर के गंगा बैराज से शुक्लागंज व उन्नाव की ओर आने वाले वाहनों के पहिये रविवार को दोपहर में सरैया क्रासिग के पहले थमे। यह दुश्वारी कानपुर की ओर आने वाले वाहनों सवारों के लिए भी रही। यह समस्या अप लाइन हिस्से के हाईटगेज को नट बोल्ट से कसने के दौरान क्रॉसिग के बंद होने से हुई। करीब एक घंटे तक वाहन सवार परेशान हुए। हालांकि कार्य का असर ट्रेनों पर नहीं पड़ा। वहीं दूसरी ओर शव वाहन गंगापुल चौराहे के पास सड़क खराब होने से फंस गया। जिससे गंगापुल से लेकर गंगापुल बायां किनारा स्टेशन क्रासिग तक जाम लग गया। यहां भी वाहन सवार एक घंटे तक जाम से जूझे।

रेलवे के अनुसार दिसंबर 2019 में कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर वाराणसी से ट्रेलर से लाई जा रही दो मंजिला नाव सरैया क्रॉसिग से पहले हाईटगेज की वजह से नहीं निकल सकी थी। नाव की ऊंचाई ज्यादा होने से क्रॉसिग से ट्रेलर निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी। रेलवे ने नाव को रास्ता दिए जाने के लिए हाईटगेज के ऊपरी गार्डर को हटाया था। इसके नट बोल्ट का कार्य समय रहते नहीं हो सका था। रविवार को रेलवे क्रॉसिग को बंद करके निर्माणखंड के इंजीनियर की मौजूदगी में क्रेन से कराया गया। दोपहर करीब एक बजे क्रॉसिग को 40 मिनट के लिए सड़क यातायात के लिए बंद कर दिया गया। जिस वजह से शुक्लागंज व उन्नाव छोर से गंगा बैराज मार्ग से कानपुर या कन्नौज की ओर आ रहे वाहन सवार परेशान हुए। वाहनों को वैकल्पिक मार्ग शुक्लागंज के गंगाघाट बायां किनारा पुल स्टेशन की पुराने गंगापुल क्रॉसिग की ओर मोड़ा गया। कानपुर छोर से आने वाले वाहनों को शंकरपुर से सहजनी क्रासिग का रास्ता दिया गया। आइओडब्ल्यू शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर में क्रॉसिग को बंद किया गया था। आरपीएफ व सिविल पुलिस क्रॉसिग के दोनों छोर पर सजग रही। वैकल्पिक मार्ग से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन रहा। दोपहर डेढ़ बजे तक स्थिति सामान्य हो सकी थी। उधर, दोपहर में मिश्रा कालोनी श्मशान घाट जा रहा शव वाहन गंगापुल चौराहे के पास गड्ढे में फंस गया। बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन भी यह परेशानी का सबब बने। जिससे पुराने गंगापुल से लेकर रेलवे क्रासिग तक जाम लग गया। एक घंटे तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। पश्चिमी गंगाघाट पुलिस ने सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटवाकर किसी तरह शव वाहन को निकाला। इसके बाद जाम खुल सका।

chat bot
आपका साथी