मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, सात लोग घायल

संवाद सूत्र गंजमुरादाबाद बोरिग ठीक कराने को लेकर दो समुदायों में जमकर मारपीट हुई। इ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:18 PM (IST)
मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, सात लोग घायल
मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, सात लोग घायल

संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद: बोरिग ठीक कराने को लेकर दो समुदायों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इसमें सात लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरसेनी निवासी नफीस पुत्र मंजूर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह गुरुवार शाम साथी अफजाल पुत्र हनीफ व हसीन पुत्र मंसूर के साथ गांव पलिया के मजरा रामदीनखेड़ा निवासी बोरिग मिस्त्री देवलाल के घर मोटर सही कराने गया था। जैसे ही वे उसके यहां पहुंचे तो देवलाल ने गाली देना शुरू कर दिया। मना करने पर उसने अपने बेटों नंगा व डब्बू के साथ लाठी-डंडा, तब्बल व बांका से उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने नफीस को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष से दामिनी पत्नी देवलाल ने कोतवाली में दी तहरीर ने बताया कि नफीस पांच अज्ञात साथियों के साथ उसके घर आया और जातिसूचक गालियां देते हुए उसकी बेटी को कमरे में खींचकर उससे अभद्रता की। जब वे लोग बचाव करने गए तो उन्होंने उन लोगों पर धारदार हथियारों व असलहों से हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़कर आ गए। ग्रामीणों को आता देख हमलावर अपनी बाइकें छोड़कर भाग गए। भागते समय ग्रामीणों ने एक से तमंचा भी छीन लिया, जो पुलिस को दे दिया गया है। बताया कि घटना में उसे, उसकी बेटी रेशमा व बेटे सुमित सहित दो और लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दामिनी और रेशमा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी