डंपर व लोडर की भिड़ंत में दो की मौत, दो जख्मी

संवाद सहयोगी हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-मोहान मार्ग स्थित महराजगंज गांव के पास मंगलवार स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:31 AM (IST)
डंपर व लोडर की भिड़ंत में दो की मौत,  दो जख्मी
डंपर व लोडर की भिड़ंत में दो की मौत, दो जख्मी

संवाद सहयोगी, हसनगंज: कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-मोहान मार्ग स्थित महराजगंज गांव के पास मंगलवार सुबह लोडर व डंपर की टक्कर हो गई। जिसमें लोडर सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई जहां डाक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो को गंभीर देख ट्रामा सेंटर भेज दिया। मृतकों के स्वजन को सूचना देकर पुलिस ने शव पीएम को भेज दिये। मौत की सूचना से गांव में कोहराम मच गया।

महराजगंज में मंगलवार भोरपहर लोडर और डंपर में टक्कर होने से 21 वर्षीय राजन रैदास पुत्र राजकुमार व 20 वर्षीय कौशल रैदास पुत्र कल्लू निवासी अमोइया हसनगंज व 41 वर्षीय पंकज कुमार गुप्ता पुत्र जगदंबा निवासी बांगरमऊ व लोडर चालक 43 वर्षीय अरविद यादव पुत्र बुद्धा सिंह निवासी हरिहर लाल शास्त्री नगर कानपुर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर ने राजन व कौशल को मृत घोषित कर दिया। जबकि पंकज व अरविद की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचना देकर शव पीएम को भेज दिया। मौत की सूचना से ग्रामीणों व स्वजन में कोहराम मच गया। दोनों युवक बुद्धेश्वर से गांव जाने को लोडर पर बैठे थे तभी हादसा हो गया। स्वजन ने बताया कि मृतक राजन तीन भाई थे। जिनमें दीपू बड़ा व पारस छोटा है। माता गुड्डी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जबकि कौशल दो भाई थे। अरविद छोटा है। दोनों अविवाहित थे। जिनकी मां जानकी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पिता किसानी करते हैं। बताया कि डंपर डस्ट लादकर लखनऊ जा रहा था। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। शव पीएम को भेजा गया। वहीं दो घायलों को ट्रामा सेंटर भेजकर कार्रवाई की जा रही है।

बाइक व साइकिल की टक्कर में मां बेटी घायल

परियर: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मरौंदा मझवारा निवासी केशन की 50 वर्षीय पत्नी विमला अपने बेटे धनीशंकर के साथ बाइक से बेटी मालती को दवा दिलाने चकलवंशी जा रही थी। अभी वह सुब्बाखेड़ा ही पहुंची थी कि अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया। जिससे बाइक व साइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें साइकिल सवार बाल-बाल बच गया लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें विमला व मालती को चोट आई है। घायलों को राहगीरों ने परियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला की गंभीर बनी हुई है।

-----

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, चालक घायल

आसीवन: थानाक्षेत्र के गांव नई बस्ती निवासी चालक प्रदीप पुत्र सुरेश ट्रैक्टर से गांव नौहाई खुर्द जा रहा था। अभी वह उन्नाव-संडीला मार्ग स्थित नौहाई मोड़ के पास ही पहुंचा था कि अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको मियागंज सीएचसी पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी