सड़क हादसों में दो बालक घायल, नवाबगंज में लगा जाम

जागरण टीम उन्नाव नवाबगंज और गंजमुरादाबाद में हुए सड़क हादसों में दो बालक घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 07:57 PM (IST)
सड़क हादसों में दो बालक घायल, नवाबगंज में लगा जाम
सड़क हादसों में दो बालक घायल, नवाबगंज में लगा जाम

जागरण टीम, उन्नाव : नवाबगंज और गंजमुरादाबाद में हुए सड़क हादसों में दो बालक घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवाबगंज स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाला 15 वर्षीय बालक प्रशान्त पुत्र हरिओम रविवार को किसी काम से नवाबगंज बाजार आ रहा था। बाईपास तिराहे के पास जैसे ही सड़क पार करने लगा तो आवारा जानवर ने उसके सड़क पर पटक दिया। इससे पहले की प्रशांत कुछ समझ पाता कि लखनऊ की तरफ से आ रही एक डीसीएम उसके पैर पर चढ़ गई। पुलिस ने बालक को स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां पर गंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल भेजा गया। इस दौरान करीब आधा घंटा राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने डीसीएम को चौकी पर पहुंचाया और यातायात सुचारू रूप से आरंभ कराया। वहीं, गंजमुरादाबाद नगर निवासी सात वर्षीय हस्सान पुत्र उस्मान अपने घर के बाहर कई बच्चों के साथ खेल रहा था तभी वहां सिगल स्टैंड पर खड़ी बाइक अचानक गिर गई, जिससे किशोर नीचे दब गया। स्वजन ने उसे बाहर निकाला तो देखा बालक के कान के निकट बाइक की क्लच की सरिया सिर में धंस गई, जिसे आनन-फानन में स्वजन लेकर बांगरमऊ अस्पताल पहुंचे, जहा डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी