राहुल हत्याकांड के एडीओ सहित दो आरोपित पुलिस पकड़ से दूर

संवाद सहयोगी पाटन बिहार थानाक्षेत्र के गांव मधुकरपुर में राहुल हत्याकांड के चौथे दिन बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:02 PM (IST)
राहुल हत्याकांड के एडीओ सहित दो आरोपित पुलिस पकड़ से दूर
राहुल हत्याकांड के एडीओ सहित दो आरोपित पुलिस पकड़ से दूर

संवाद सहयोगी, पाटन: बिहार थानाक्षेत्र के गांव मधुकरपुर में राहुल हत्याकांड के चौथे दिन बुधवार को भी एडीओ सहित दो आरोपितों को पुलिस पकड़ पाने में नाकाम रही। फरार लोगों में एक एडीओ भी शामिल है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश देने की बात कह कोरम पूरा कर रही है।

मधुकरपुर में बीते रविवार सहन की जमीन को लेकर चली आ रही रंजिश में वीरेंद्र प्रताप सिंह के 30 वर्षीय बेटे राहुल सिंह पर सुधीर सिंह ने साथियों के साथ हमला बोल उसे मौत के घाट उतार दिया था। हमलावरों ने उसे मरणासन्न हालत में राहुल को थाने पहुंचाया और वहां से निकल गए। पुलिस उसे पीएचसी सुमेरपुर ले गई। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। स्वजन के अनुसार मृतक परिवार के साथ लखनऊ के सरोजनी नगर में हज हाउस के पास रहता था। घटना वाले दिन वह लखनऊ से गांव जा रहा था। तभी गांव के पास यह घटना घट गई। घटना के बाद मृतक के पिता वीरेंद्र प्रताप ने रामनरेश सिंह, उनके चार बेटों प्रभाकर, दिवाकर उर्फ सुधीर, सुधाकर व रत्नाकर के अलावा एक अन्य अंकित सिंह के खिलाफ अपहरण व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इनमें से एक आरोपित सुधाकर कानपुर देहात के सरसौल ब्लाक में एडीओ हैं। पुलिस ने बीते सोमवार रामनरेश, प्रभाकर, सुधीर व रत्नाकर को जेल भेज चुकी है। जबकि, एडीओ सुधाकर व कानपुर देहात के सरवन खेड़ा निवासी अंकित चौथे दिन भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। एसओ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी को उनके संभावित स्थानों पर टीमें भेजी गई हैं। जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी