सड़क के गड्ढे में फंसा ट्रक, लगा जाम

ञ्जह्मह्वष्द्म ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग श्चद्बह्ल श्रद्घ ह्मश्रड्डस्त्र द्घद्गद्यह्ल द्भड्डद्वञ्जह्मह्वष्द्म ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग श्चद्बह्ल श्रद्घ ह्मश्रड्डस्त्र द्घद्गद्यह्ल द्भड्डद्वञ्जह्मह्वष्द्म ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग श्चद्बह्ल श्रद्घ ह्मश्रड्डस्त्र द्घद्गद्यह्ल द्भड्डद्वञ्जह्मह्वष्द्म ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग श्चद्बह्ल श्रद्घ ह्मश्रड्डस्त्र द्घद्गद्यह्ल द्भड्डद्वञ्जह्मह्वष्द्म ह्लह्मड्डश्चश्चद्गस्त्र द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग श्चद्बह्ल श्रद्घ ह्मश्रड्डस्त्र द्घद्गद्यह्ल द्भड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:28 AM (IST)
सड़क के गड्ढे में फंसा ट्रक, लगा जाम
सड़क के गड्ढे में फंसा ट्रक, लगा जाम

संवाद सूत्र चकलवंशी : उन्नाव-हरदोई सड़क मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र में पुलिया निर्माण के चलते आये दिन मार्ग पर जाम लग जाता है। शुक्रवार रात मौरंग लदा ओवरलोड ट्रक भवानीखेड़ा पुलिया के गढ्ढे में फंसने से जाम लग गया। जाम लगते ही वाहनों की लंबी लाइन लग गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को बुलाया जिससे ट्रक को बाहर निकाला गया तब जाकर घंटों बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।

चकलवंशी, भवानी खेड़ा. खुमानखेड़ा, थाना आदि पुलियों का निर्माण व दोस्ती नगर के निकट सड़क निर्माण कार्य के चलते उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रूट डायवर्जन है। साथ ही कस्बा में टैफिक पुलिस को भी लगा दिया गया जिससे वाहनों को मियागंज हसनगंज होकर उन्नाव निकाला जा रहा है किन्तु उन्नाव से आने वाले ओवर लोड मौरंग लदे ट्रकों का आगमन पर कोई असर नहीं पड़ा है। शुक्रवार को रात में मौरंग लदा ट्रक भवानी खेडा पुलिया के गढ्ढे में फंस जाने से जाम लग गया जिससे वाहनों का आवागमन बन्द होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाया। इस बीच करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रहा जिससे वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी श्याम पाल ने बताया कि पुलिया निर्माण धीमी गति से चल रहा है आधी अधूरी पुलिया निर्माण के बाद दूसरी में ठेकेदार द्वारा काम लगा दिया जाता है। जिससे वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो रही है इसी वजह से जाम लग जाता है।

chat bot
आपका साथी