जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर बने मुसीबत

संवाद सहयोगी शुक्लागंज नगर में लगभग एक दशक से अधिक समय से कई जगहों पर जमीन पर असुरक्षित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:36 AM (IST)
जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर बने मुसीबत
जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर बने मुसीबत

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज: नगर में लगभग एक दशक से अधिक समय से कई जगहों पर जमीन पर असुरक्षित तरीके से रखे ट्रांसफार्मर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। कई ट्रांसफार्मर का हाल यह है कि उनसे तेल का रिसाव होता रहता है। इससे आग लगने का खतरा रहता है। सुरक्षा के लिए कहीं कोई जाली आदि नहीं लगी है।

लोगों का कहना है कि असुरक्षित पड़े ट्रांसफार्मर की लीड खुली पड़ी रहती हैं। आस पास मवेशी घूमते रहते हैं, जो चपेट में आ जाते हैं। तेल रिसाव से पूर्व में आग लगने तक की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभाग ने कोई सबक नहीं सीखा। तिकुनियां पार्क के पास, आजादनगर व गांधीनगर में दो जगह अभी भी जमीन पर ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर को सुरक्षित फाउंडेशन पर रखवाने तक की फुर्सत नहीं मिल सकी है। ----क्या कहते जिम्मेदार

जहां भी ट्रांसफार्मर जमीन पर रखे हुए हैं। वहां सभी स्थानों पर उनके फाउंडेशन बनवा दिए गए हैं। जल्द जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर फाउंडेशन पर सुरक्षित तरीके से रखवा दिए जाएंगे। सुरक्षा के लिए लोहे की जाली लगवाई जाएगी।

उपेंद्र तिवारी, एक्सईएन

chat bot
आपका साथी