वेबिनार मे दिया सामुदायिक इज्जतघर निर्माण का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता उन्नाव मंगलवार को निराला प्रेक्षागृह में आयोजित वेबिनार में मुख्य विकास अधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:08 AM (IST)
वेबिनार मे दिया सामुदायिक इज्जतघर निर्माण का प्रशिक्षण
वेबिनार मे दिया सामुदायिक इज्जतघर निर्माण का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, उन्नाव : मंगलवार को निराला प्रेक्षागृह में आयोजित वेबिनार में मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में पीडी, डीपीआरओ, बीडीओ, वीडीओ व ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास ने जहां वीडियो कांफ्रेंसिग से सामुदायिक इज्जतघर के निर्माण को गुणवत्तापूर्ण रखने के निर्देश दिए। वहीं बीडीओ सहित अन्य ब्लॉक व ग्राम पंचायत कर्मियों को सामुदायिक काम्पलेक्स बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

वीडीओ कांफ्रेंसिग के माध्यम से जनपद के अंदर सामुदायिक इज्जत घर के निर्माण का ढांचा व उसकी गुणवत्ता बनाए रखने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी 1043 ग्राम पंचायतों फिलहाल एक सामुदायिक कॉम्पलेक्स बनना है। तीन प्रकार के सामुदायिक इज्जत घरों का आकार वहां की आबादी के लिहाज से तय किया गया है। जिसमें सबसे छोटा सामुदायिक इज्जत घर तीन सीट का होगा। जिसकी लागत 3.85 लाख रुपए होगी। वहीं दूसरे नंबर वह सामुदायिक इज्जत घर होगा जिसमें चार सीट होंगी। इसकी कुल लागत 5.71 लाख रुपए प्रति इज्जत घर होगी। तीसरे प्रकार का सामुदायिक कॉम्पलेक्स सात सीटों का होगा। जिसकी कुल निर्माण लागत 7.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। बैठक में डीपीआरओ आरपी यादव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत स्थल चुनाव और उसका प्रस्ताव प्रस्तुत करें। सभी बीडीओ के अलावा जिला समन्वयक एसबीएम श्रीस कुमार द्विवेदी, संजीव यादव व शुभम चौहान के अलावा जिले भर के ग्राम विकास अधिकारी, सचिव आदि मौजूद रहे।

-----------------

गरीब कल्याण में प्रवासियों को दे काम

- बैठक में सीडीओ ने सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि पीएम गरीब कल्याण योजना में कायाकल्प के अंतर्गत स्कूल व पंचायत भवन की बाउंड्रीवॉल निर्माण, इज्जत घर का निर्माण कराएं। जिसमें मनरेगा के राज्य व 14 वें वित्त का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी