पीएम आदर्श गांव के विकास का दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता उन्नाव मंगलवार को निराला प्रेक्षागृह में पीएम आदर्श गांव के विकास को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:57 PM (IST)
पीएम आदर्श गांव के विकास का दिया प्रशिक्षण
पीएम आदर्श गांव के विकास का दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, उन्नाव: मंगलवार को निराला प्रेक्षागृह में पीएम आदर्श गांव के विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे अब तक पीएम आदर्श गांव बनाए गए 76 प्रधानों व सदस्यों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार केन्द्र सरकार के निर्देशों पर गांव में विकास कार्य कराए जाने हैं। दो दिन के पहले चरण में प्रशिक्षण के दौरान 38 गांव के प्रधान व सदस्य शामिल हुए। प्रशिक्षण में उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड अधिकारी ललिता यादव की मौजूदगी में एग्रीकल्चर फाइनेंस कॉर्पोरेशन इंडिया की ओर से प्रधानों को जानकारी दी गई। बताया गया कि एक गांव पर केंद्र सरकार 23 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर रही है। इसमें गांव की आवश्यक जरूरत को चिह्नांकित करते हुए वही कार्य कराए जाएं। बताया गया कि काम गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी रूप से पूरा हो। बताया गया कि यह वह गांव हैं। जहां अब तक की योजनाओं के काम कराए जाने के बाद भी महत्वपूर्ण विकास अछूता रह गया है। इसीलिए केंद्र सरकार ने इन गांव को पीएम आदर्श गांव का नाम देकर यहां समुचित विकास कराए जाने की तैयारी की है। पहले दिन औरास के 7 गांव, गंजमुरादाबाद के तीन, नवाबगंज के तीन, सिकंदरपुर सरोसी के एक, हसनगंज के 9, फतेहपुर चौरासी के दो, बिछिया का एक व बीघापुर के दो ग्राम प्रधान प्रशिक्षण में आए।

chat bot
आपका साथी