इंजन में गोवंश के फंसने पर रोकी ट्रेन, पहुंची आरपीएफ

जागरण संवाददाता, उन्नाव : आवास विकास क्रा¨सग पर कानपुर-रायबरेली पैसेंजर ट्रेन की चपेट मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:26 PM (IST)
इंजन में गोवंश के फंसने पर रोकी ट्रेन, पहुंची आरपीएफ
इंजन में गोवंश के फंसने पर रोकी ट्रेन, पहुंची आरपीएफ

जागरण संवाददाता, उन्नाव : आवास विकास क्रा¨सग पर कानपुर-रायबरेली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक गोवंश आ गया। उसके इंजन में फंसने से लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद गोवंश को पटरियों से हटाया गया। घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे की है। इससे ट्रेन क्रा¨सग पर ही करीब 20 मिनट तक रुकी रही। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने ट्रेन को रवाना कराया।

बुधवार सुबह उन्नाव-रायबरेली रूट पर अप ट्रैक में रायबरेली-कानपुर पैसेंजर की चपेट में एक गोवंश आ गया। ट्रेन के इंजन के बंपर हाइट में गोवंश फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकने से यात्री कोच से नीचे उतरे। लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी। रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मवेशी को इंजन से हटा ट्रैक बहाल किया गया। इसके चलते करीब 20 मिनट तक ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। लोको पायलट ने उन्नाव स्टेशन पहुंच ट्रेन के बंपर हाइट को जांचा। कोई क्षति न देख ट्रेन कानपुर के लिए रवाना कर दी गई।

chat bot
आपका साथी