मिनी ट्रक से टकराया ट्रेलर, युवक की मौत

संवाद सूत्र औरास (उन्नाव) हसनगंज कोतवाली अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए दो सड़क ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:18 PM (IST)
मिनी ट्रक से टकराया ट्रेलर, युवक की मौत
मिनी ट्रक से टकराया ट्रेलर, युवक की मौत

संवाद सूत्र, औरास (उन्नाव): हसनगंज कोतवाली अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। वहां से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया।

राजस्थान के जिला अजमेर के सरवत थाना अंतर्गत चांद दुलाई गांव निवासी राम रतन पुत्र नाथू राम परिचालक राजस्थान के ही टोंक जिला के थाना गोंडा के लालपुर निवासी देशराज पुत्र बाबू लाल के साथ राजस्थान से ट्रेलर में टाइल्स लादकर आजमगढ़ जा रहे थे। तभी हसनगंज के पिलखना गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे मिनी ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रेलर सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गया। हादसे में मिनी ट्रक सवार मैनपुरी के बेवर थाना के नगला बेरी गांव निवासी 30 वर्षीय कारू उर्फ करन पुत्र प्रताप सिंह गंभीर घायल हो गया। उसे यूपीडा कर्मियों ने पीएचसी औरास में भर्ती कराया। वहां डा. सौरभ सोनकर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल ट्रेलर चालक देशराज को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना में हसनगंज कोतवाली अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर लोडर और कार में टक्कर हो गई। जिससे लोडर पलट गया। इसमें लोडर सवार इटावा के थाना चौबियापुर के गनेशपुर गांव निवासी सुरेश पुत्र धनीराम व शैलेश गंभीर घायल हुए। वे फिरोजाबाद से लखनऊ जा रहे थे। यूपीडा कर्मियों ने उन्हें औरास पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया। हसनगंज कोतवाल महेश चंद्र ने कहा कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हसनगंज टोल प्लाजा पर खड़ा कराया है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

-----

यूपीडा कर्मियों व पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

यूपीडा पेट्रोलिग कर्मियों द्वारा घायलों को लखनऊ न ले जाकर 25 किमी दूर औरास पीएचसी भेज दिया। जिससे उन्हें एक घंटे तक इलाज नहीं मिल सका। इससे उनके साथ रहे लोगों में आक्रोश रहा। वहीं पीएचसी में मृतक की पुलिस को सूचना देने के बाद भी तीन घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची।

-----

स्वजन ने एंबुलेंस कर्मियों पर रुपये गायब करने का आरोप लगाकर किया हंगामा

हादसे में मृतक कारू के स्वजन के अनुसार वह भैंस लेने निकला था उसके पास 1.40 लाख रुपये थे। उसकी मौत के बाद यूपीडा एंबुलेंस कर्मियों ने उसे पीएचसी पहुंचाया। जहां वे लोग उन्हें 50 हजार रुपये देने लगे तो स्वजन ने 90 हजार रुपये गायब करने का उनपर आरोप लगा हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी