आज होगा 59 प्रधान पद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जागरण संवाददाता उन्नाव छह ब्लॉक की 11 ग्राम पंचायत में 33 पोलिग बूथ पर हुए उपचुनाव के बाद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:50 PM (IST)
आज होगा 59 प्रधान पद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
आज होगा 59 प्रधान पद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जागरण संवाददाता, उन्नाव: छह ब्लॉक की 11 ग्राम पंचायत में 33 पोलिग बूथ पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना आज मंगलवार को होनी है। मतगणन सुबह आठ से समाप्ति तक चलेगी। इसके लिए प्रशासन सोमवार को मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मतगणना के साथ ही मैदान में मौजूद 59 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतगणना केंद्र पर एक टेबल और उस पर पांच कर्मचारी वोट गिनने के लिए लगाए जाएंगे। मतगणना शुरू होने के लगभग चार घंटे के बाद ही दोपहर 12 बजे तक विजयी प्रत्याशियों की स्थिति साफ होने लगेगी।

विकासखंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर, सफीपुर की फतेहपुर, बिछिया के बदलीखेड़ा, बड़ौरा, इछौली व जमुका, बीघापुर के सगवर व लालगंज एक, सफीपुर के अटवा मोहाल ओसिया, हिलौली की बरौला और सिकंदरपुर कर्ण की लखापुर और हिलौली की बरौला में कुल 18864 मतदाताओं के सापेक्ष 79.02 फीसद वोट रविवार को डाले जा चुके हैं। सामान्य निर्वाचन-2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे जिले के लिए 13 और 15 अप्रैल को नामांकन हुआ था। इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान जिले के छह ब्लॉक की 11 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद प्रत्याशियों की कोरोना और कोरोना जैसे लक्षणों के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसमें कई की अचानक तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हुई। जिसके बाद नियमानुसार 13 दिनों के अंदर नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू करवाई। जिसमें 30 अप्रैल को नामांकन के बाद एक मई को 59 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने की प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसके बाद नौ मई को मतदान पूरा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी