कंटेनमेंट जोन में शामिल हुए तीन गांव

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद डीएम ने जिले के तीन गांव को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:06 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन में शामिल हुए तीन गांव
कंटेनमेंट जोन में शामिल हुए तीन गांव

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद डीएम ने जिले के तीन गांव को जहां कंटेनमेंट जोन में शामिल किया। वहीं कब्बाखेड़ा की हॉटस्पॉट अवधि और बढ़ा दी। इसी के साथ संबंधित क्षेत्र वालों को आवश्यक कार्यो और जरूरतों की पूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए हैं।

डीएम रवीन्द्र कुमार ने बताया कि एक जून को मोहल्ला कब्बाखेड़ा को 15 जून तक अस्थाई रूप से सील किए जाने के आदेश पारित किए गये थे। उक्त आदेश को वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत रखते हुए 22 जून तक बढ़ाए जाने का आदेश दिये हैं। क्षेत्र में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने आवास में ही रहेंगे। यहां के निवासी अपरिहार्य स्थिति में चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर- 0515-2840512 अथवा इंटीग्रेटेड राहत कंट्रोल रूम नंबर -0515 2820707 अथवा डॉ आशुतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव (8005192700) से संपर्क कर सकते हैं। वहीं कंटेनमेंट एक्टिविटी में शामिल किए गए मोहल्ला गदनखेड़ा की पूरी सीमा में बैरीकेडिग कराने के साथ सैनिटाइजेशन कराया गया है। डीएम ने गदनखेड़ा को 14 जून से पांच जुलाई तक अस्थाई रूप से सील किया है। क्षेत्र के लोग अपरिहार्य स्थिति में चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम (0515-2840512), इंट्रीगेटेड राहत कंट्रोल रूम (0515-2820707) या फिर डॉ. आशुतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (8005192700) से संपर्क कर सकते हैं। रवि वर्मा, चकबंदी अधिकारी, सदर मोबाइल (8005192700) को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। वहीं हैदराबाद के मोहल्ला गांधी नगर को कंटेनमेंट जोन में सम्मिलित किया गया है। डीएम ने अपरिहार्य स्थिति में उक्त अधिसूचित क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम (0515-2840512) या फिर इंट्रीगेटेड राहत कंट्रोल रूम (0515-2820707) या डॉ आशुतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (8005192700) से संपर्क कर सकते हैं। नरेन्द्र कुमार यादव, तहसीलदार, हसनगंज मोबाइल नंबर- (9454416663) को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।

chat bot
आपका साथी