दीवार व झोपड़ी गिरने से मां-बेटा समेत तीन की मौत

संवाद सूत्र गंजमुरादाबाद बुधवार रात आधी-पानी आने से गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र के गांव लहरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:07 PM (IST)
दीवार व झोपड़ी गिरने से मां-बेटा समेत तीन की मौत
दीवार व झोपड़ी गिरने से मां-बेटा समेत तीन की मौत

संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद : बुधवार रात आधी-पानी आने से गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र के गांव लहरापुर में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। वहीं गांव ढोलौवा में मिट्टी की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। इसी तरह सिरधरपुर में फूस का छप्पर गिरने से पिता-पुत्री घायल हो गए।

बुधवार के मध्य रात तेज आंधी व पानी गिरने के चलते बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव ढोलौवा में अचानक एक घर में बनी मिट्टी की दीवार अचानक भरभराकर गई जिससे उसके नीचे दबकर 50 वर्षीय नन्हकी पत्नी सोबरन तथा पड़ोस में लेटे उसके 18 वर्षीय पुत्र दीपू की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं 15 वर्षीय मुन्नी देवी पुत्री सोबरन और 55 वर्षीय सोबरन पुत्र गयादीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी तरह 80 वर्षीय यशोदा पत्नी भरोसे अपने एक पुत्र रज्जन उसकी पत्नी और बच्चों के साथ बांगरमऊ क्षेत्र के गांव लहरापुर में बनी एक झोपड़ी में रह रही थी। बुधवार की देर रात आए तूफान के बाद झोपड़ी गिरने से वह मलबे में दब गई। किसी तरह ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहा उसकी मौत हो गई। वहीं गांव रतईपुरवा निवासी शंकर पुत्र तिलक के मकान में दूसरी मंजिल की दीवार पड़ोसी परमेश्वर पुत्र गन्ना के घर मे गिर गयी जिससे चपेट में आकर उसकी दो कीमती भैंसे बुरी तरह घायल हो गई और गांव कुंशी निवासी बब्लू पुत्र श्रीराम की झोपड़ी का समस्त फूस उड़ गया, जिससे उसकी पत्नी खुले आसमान के नीचे खाना बनाने पर विवश दिखी। इसी तरह गांव सिरधरपुर निवासी सुरेश कुम्हार पुत्र घासी अपनी 5 वर्षीय पुत्री के साथ फुस के छप्पर के नीचे लेटा था जिसे गिरने से नीचे दबकर पांच वर्षीय गीता का एक पैर में फ्रैक्चर हो गया। पिता सुरेश के सिर में गंभीर चोटें आई। दोनों का स्वजन उपचार करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी