सड़क हादसों में छात्र समेत तीन की मौत

जागरण टीम उन्नाव जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में बच्चा छात्र व युवक क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:30 PM (IST)
सड़क हादसों में छात्र समेत तीन की मौत
सड़क हादसों में छात्र समेत तीन की मौत

जागरण टीम, उन्नाव: जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में बच्चा, छात्र व युवक की मौत हो गई। इसमें एक बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत गांव चहलहा के मजरा मिसिरखेड़ा निवासी बाइक सवार हाईस्कूल के छात्र को आलू लादकर आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। इसमें उसकी मौत हो गई। वहीं बिहार थानाक्षेत्र में गौरा मोड़ के पास जेसीबी की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसके अलावा औरास थानाक्षेत्र के गांगन गांव में 10 वर्षीय बच्चा बैक करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई।

-------------

सड़क पर गिरे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, छात्र की मौत

बांगरमऊ: कोतवाली क्षेत्र के गांव चहलहा के मजरा मिसिरखेड़ा निवासी 20 वर्षीय अखिलेश पुत्र अमर सिंह माढापुर के एक विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र था। मंगलवार सुबह वह बाइक से बांगरमऊ निवासी दोस्त से मिलने जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली गेट के पास पहुंचा तो एक साइकिल से उसकी बाइक टकराकर सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आलू लादकर आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पीछाकर ट्रक व उसके परिचालक निसार अहमद पुत्र अंसार अहमद गांव शहजानपुर कोतवाली क्षेत्र मऊ कन्नौज को पकड़ लिया। जबकि, चालक भाग गया। परिचालक ने बताया कि वह फर्रुखाबाद से आलू लादकर इलाहाबाद जा रहा था। सूचना पर पहुंचे पिता अमर सिंह, माता रानी देवी, बहन शीलू, अंशु, गुड़िया तथा भाई विशाल का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पिता ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

--------------

बुलडोजर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

पाटन: बिहार थानांतर्गत गांव दर्शनखेड़ा के मजरे गौरा निवासी धर्मेंद्र कुमार (18) पुत्र सुंदर प्रसाद लोधी मंगलवार सुबह हनुमान मंदिर दर्शन करने बाइक से गया था। वहां से लौटते समय वह अभी गौरा मोड़ के पास पहुंचा था कि सड़क की पटरी भर रही बुलडोजर से टकरा गया। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक बुलडोजर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। गांव में सूचना पहुंचते ही पिता व मां धनावती का रो-रोकर बुरा हाल रहा। बताया कि वह दो भाई व एक बहन थे। उसके एक छोटा भाई अरविद हैं।

-------------

बैक करते समय ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आया बच्चा, मौत

औरास: थानाक्षेत्र के गांगन गांव निवासी स्वर्गीय विजय कुमार का 10 वर्षीय बेटा आदित्य मंगलवार दोपहर बरामदे में बैठा था। तभी गांव निवासी मुन्नी लाल का नाबालिक बेटा ट्रैक्टर ट्राली में शटरिग का सामान लाद उसे बैक कर रहा था। ट्रैक्टर बैक करने में उसमें लदा पिलर आदित्य पर गिर गया। जब तक उसकी मां सुमन व मोहल्ले वाले पिलर हटाते तब तक आदित्य की मौत हो गई। बेटे की मौत पर मां सुमन व दो अन्य बेटों का बुरा हाल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी मां ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस पर आरोप रहा कि उसने दूसरी तहरीर लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की इतिश्री कर ली।

chat bot
आपका साथी