ट्रकों से डीजल लूटने वाले तीन गिरफ्तार, कारें भी बरामद

जागरण संवाददाता उन्नाव जिले के अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण को एसपी आनंद कुलकर्णी के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:43 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:43 PM (IST)
ट्रकों से डीजल लूटने वाले तीन गिरफ्तार, कारें भी बरामद
ट्रकों से डीजल लूटने वाले तीन गिरफ्तार, कारें भी बरामद

जागरण संवाददाता, उन्नाव: जिले के अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण को एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने हाईवे पर खड़े होने वाले ट्रकों से डीजल लूटने वाले गिरोह को दबोचा। इसमें टीम ने तीन लोगों को घटना में प्रयोग की गई तीन कारों, चार केन डीजल व दो तमंचा और नौ कारतूस के साथ पकड़ा है।

सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल लूटने वालों में अमित पटेल पुत्र रामसूरत निवासी गांधी नगर कोतवाली गंगाघाट, इरशाद पुत्र शाहिद अली निवासी शांति नगर नहरिया कोतवाली सदर व अनुज यादव पुत्र स्वर्गीय लल्लू यादव निवासी मदाखेड़ा मजरा हिलौली थाना मौरांवा को कानपुर रोड हुसैन नगर तिराहा के पास से दो तमंचा, पांच कारतूस व चार खोखा, चार केन डीजल भरा हुआ, घटना में प्रयोग की जाने वाली तीन कारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों के अलावा धर्मेंद्र सिंह व शुभम सिंह निवासी श्रीनगर गंगाघाट, रवि मिश्रा निवासी इंद्रा नगर गंगाघाट, साबिर अली शेखपुर शांति नगर कोतवाली सदर भाग गए हैं। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा, चौकी इंचार्ज दही प्रेम नारायण सरोज, दारोगा अमित सिंह, सिपाही रवि कुमार, तेजवीर सिंह व स्वाट टीम से प्रभारी गौरव कुमार, सिपाही राजेश मिश्रा, खैरुल बसर, रोहित शर्मा, अमर सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी