तीसरे दिन भी बच्ची का सुराग नहीं, आठ से पूछताछ

संवाद सहयोगी पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव रग्घूखेड़ा में बकरी चराते समय लापता हुई पुष्पा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:46 PM (IST)
तीसरे दिन भी बच्ची का सुराग नहीं, आठ से पूछताछ
तीसरे दिन भी बच्ची का सुराग नहीं, आठ से पूछताछ

संवाद सहयोगी, पुरवा : कोतवाली क्षेत्र के गांव रग्घूखेड़ा में बकरी चराते समय लापता हुई पुष्पा की 10 वर्षीय बेटी नाइसी का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। मां की तहरीर पर पुलिस ने बच्ची के पिता बबलू, बाबा परसादी व मौसा राम विलास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पिता व बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था। मंगलवार को बच्ची की तलाश के लिए एसओजी टीम सक्रिय रही। पुलिस ने आठ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की। साथ ही राजफाश को सर्विलांस का सहारा लेकर आसपास सक्रिय रहे मोबाइल नंबरों की भी जानकारी जुटाई है। सीओ पुरवा रघुवीर सिंह ने बताया कि बच्ची को बरामद करने का प्रयास जारी है।

------

पीड़िता के घर पुलिस का पहरा, अपनों पर जा रहा शक

- बच्ची के लापता होने के बाद से पुलिस लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में है। उसके घर पर पुलिस का पहरा है, वहीं बच्ची के अपनों पर भी निगाह रखी जा रही है। पुलिस ने बच्ची की खोज को मां, नाना, मामा से अलग-अलग पूछताछ की। वहीं पीड़ित परिवार से संपर्क में रहे एक होमगार्ड से भी कोतवाली में कई चरणों में पूछताछ की गई। मंगलवार को बच्ची की मां को भी कोतवाली बुलाकर अधिकारियों ने जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी