फिर अधूरी मिलीं 50 लाख की परियोजनाएं

जागरण संवाददाता उन्नाव अर्से से जिले में निर्माणाधीन 50 लाख से कम की परियोजनाओं को लेकर ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:27 PM (IST)
फिर अधूरी मिलीं 50 लाख की परियोजनाएं
फिर अधूरी मिलीं 50 लाख की परियोजनाएं

जागरण संवाददाता, उन्नाव: अर्से से जिले में निर्माणाधीन 50 लाख से कम की परियोजनाओं को लेकर डीएम ने एक बार फिर समीक्षा बैठक की। बैठक में उच्चाधिकारी ने एक बार फिर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं व विभागाधिकारियों को सुस्ती पर फटकार लगाई।

विकास भवन सभागार में डीएम रवींद्र कुमार ने जनपद के लिए की गई मुख्यमंत्री घोषणा वाले कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की। 50 लाख से कम लागत की निर्माणाधीन अधूरी परियोजनाओं की गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए। डीएम ने अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने व लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। ब्लाक बांगरमऊ में नगर पंचायत ताजपुर, छतरापुर, सिन्धुपुर बेरियागाडा, नेवल-2, विकास खंड नवाबगंज में नगर पंचायत भौली के अंतर्गत भौली-छह, भौली-चार, फतेहपुर चौरासी, सफीपुर, हसनगंज, नवाबगंज, बांगरमऊ आदि के आंगनबाड़ी के निर्माण कार्यों पर समीक्षा की। परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कड़ी चेतावनी दी। कहा कि सभी कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण पूरे किए जाएं। कोताही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी