वर्चस्व को लेकर युवक पर बोला हमला, फायरिंग

जागरण संवाददाता उन्नाव बुधवार देर शाम एसपी आफिस से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:35 PM (IST)
वर्चस्व को लेकर युवक पर बोला हमला, फायरिंग
वर्चस्व को लेकर युवक पर बोला हमला, फायरिंग

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बुधवार देर शाम एसपी आफिस से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर पूर्व में हुई मारपीट की घटना के बाद वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। इसमें एक पक्ष के दो युवकों ने पहले दूसरे पक्ष के एक युवक को खड़ा देखकर उसपर ईंट पत्थर से हमला बोला। जब उस युवक ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने तमंचा निकाल कर फायर झोंक दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। इस बीच गश्त कर रहे सिविल लाइन चौकी के सिपाहियों ने हमलावर दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनसे तमंचा भी बरामद कर लिया है।

शहर के सिविल लाइंस बंधूहार मुहल्ला निवासी राघवेंद्र पांडेय बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे मोहारी बाग स्कूल के पास एक चाट के ठेले के पास खड़ा था। तभी बाइक सवार दो युवक उसके पास आकर रुके। दोनों युवकों ने बाइक से उतरते ही राघवेंद्र से अभद्रता शुरू करते हुए ईंट पत्थर चला दिए। राघवेंद्र इसका विरोध करते हुए आगे बढ़ा ही था कि इसी बीच उनमें से एक युवक ने कमर से तमंचा निकाल कर फायर झोंक दिया। फायरिग की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उधर हमलावर दोनों युवक भागने लगे। तभी गश्त कर रहे सिविल लाइन चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंच गये। उन्होंने दोनों हमलावर युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से तमंचे भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवकों ने अपना नाम शिवम सिंह रघुवंशी उर्फ छोटू पुत्र जसपाल सिंह निवासी केवटा तालाब और प्रतीक शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी 798/68 गीतापुरम निकट डीएसएन कॉलेज बताया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली चली आई। हालांकि पीड़ित युवक की तरफ से कोतवाली तहरीर नहीं पहुंची थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी