तलाक-तलाक बोलकर महिला को घर से निकाला

संवाद सहयोगी सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दहेज की मांग पूरी न कर पाने एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:55 PM (IST)
तलाक-तलाक बोलकर महिला को घर से निकाला
तलाक-तलाक बोलकर महिला को घर से निकाला

संवाद सहयोगी, सफीपुर: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दहेज की मांग पूरी न कर पाने एक महिला को उसके पति ने पहले पीटा और फिर दो बार तलाक-तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बह्मना निवासी शबाना खातून पुत्री हनीफ ने बताया कि 21 अक्टूबर 2020 को उसका निकाह हरदोई के कछौना थाना के गांव कलौली निवासी अजमत खां पुत्र गुलशेर से हुआ था। कुछ समय बाद पति व ससुरालीजन बाइक और एसी की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे। उसके पिता ने जब और दहेज देने में असमर्थता जताई तो बीते सोमवार को पति ने उसके पेट में लात मार दी। जिससे वह गर्भवती होने के कारण दर्द से तड़प उठी। सूचना माता-पिता को दी। माता-पिता के पहुंचते ही दो बार तलाक-तलाक कहकर पति व ससुरालीजनों ने उसे बाहर निकाल दिया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। -संस

----

सात ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पाटन: बिहार थानाक्षेत्र के गांव सोनी खेड़ा निवासी प्रियंका उर्फ नीतू पुत्री राज किशोर की शादी 21 अप्रैल 2015 को कस्बा भगवंतनगर के अभिषेक पुत्र चन्द्र प्रकाश तिवारी से हुई थी। उसके माता-पिता ने साम‌र्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था। लेकिन ससुरालीजन इससे संतुष्ट नहीं थे और शादी के बाद से दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। उसके दो बेटियां प्रज्ञा और सोना हैं। बताया कि ससुरालियों ने 30 मार्च 2021 को जेवर, कपड़े, नकदी आदि छीनकर उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने पति अभिषेक, ससुर चंद्र प्रकाश, सास, ननद नीशा, नन्दोई नीरज, देवर अनूप व अनुज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। -संस

chat bot
आपका साथी