गंगा का जलस्तर बढ़ा, रेती की खेती चौपट

संवाद सूत्र फतेहपुर चौरासी गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने रेती में तैयार की जा रही कई बीघ्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:24 PM (IST)
गंगा का जलस्तर बढ़ा, रेती की खेती चौपट
गंगा का जलस्तर बढ़ा, रेती की खेती चौपट

संवाद सूत्र, फतेहपुर चौरासी: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने रेती में तैयार की जा रही कई बीघे खेती को चौपट कर दिया है। अगनु ने गंगा रेती पर परवल, करेला, तरोई आदि को फसल बोई थी जो पानी बढ़ने के साथ ही रेत के साथ गंगा के आगोश में चली गई। इससे किसान खासा परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों नीरज पांडे, संतोष, मिटू तिवारी आदि ने बताया कि गंगा के बढ़े जलस्तर ने फसलें चौपट कर दी। साथ ही गंगा के किनारे बसे गांवों के लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर काली मिट्टी-शिवराजपुर मार्ग पर हिदूपुर पुलिया के पास पानी आ जाने से लोगों का आवागमन बंद हो गया था। इसके चलते लोग पगडंडियों का सहारा लेकर आवागमन कर रहे हैं। हिदूपुर गांव के पास करीब साढ़े तीन वर्ष पहले पुलिया बाढ़ में बह गई थी। इसके बाद उसका कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है।

...........

वाहनों को कई कई किमी. तक लगाना पड़ता चक्कर

- गंगा के बड़े जलस्तर के कारण चौपहिया वाहनों पर ब्रेक लगा दिया है। इसके चलते चौपहिया वाहन 60 किमी लंबी दूरी का चक्कर काट कर आ जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी