रेलपथ की टीम ने पुशट्रॉली से जांची ट्रैक की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता उन्नाव विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद सिग्नल को अपग्रेड करने का कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:40 AM (IST)
रेलपथ की टीम ने पुशट्रॉली से जांची ट्रैक की गुणवत्ता
रेलपथ की टीम ने पुशट्रॉली से जांची ट्रैक की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, उन्नाव: विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद सिग्नल को अपग्रेड करने का कार्य उन्नाव-बालामऊ रेल मार्ग पर शुरू है। शनिवार को उन्नाव से सफीपुर स्टेशन के मध्य सहायक मंडल इंजीनियर की निगरानी में रेलपथ की टीम ने ट्रैक का मुआयना किया। कमियों को तलाशते हुए उसे दूर करने का निर्देश सेक्शन इंजीनियर को दिया गया। टीम के निरीक्षण से महकमे में खलबली रही।

सहायक मंडल अभियंता द्वितीय सुनील कुमार गंगवार व सीनियर सेक्शन इंजीनियर आरपी सिंह सहित रेलपथ की टीम ने सफीपुर स्टेशन से उन्नाव जंक्शन तक पुशट्रॉली की। सेक्शन के वरिष्ठ इंजीनियर की टीम का कहना था कि उन्नाव से बालामऊ रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इस सेक्शन के उन्नाव, सफीपुर रेलखंड पर सिग्नल को लेकर जंक्शन बॉक्स भी लगाए जा रहे। जहां जो कमियां हैं उसे दूर कराया जा रहा है। दिसंबर माह में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी एसके पाठक का निरीक्षण होने की संभावना है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियों को पूरा करना शुरू किया है। निरीक्षण के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सफीपुर) राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी