सात घंटे बंद रहेगा क्रॉसिग से जुड़ा मुकुंदखेड़ा-टीकरगढ़ी मार्ग

जागरण संवाददाता उन्नाव कानपुर-लखनऊ रूट के डाउन हिस्से में सेमी हाई स्पीड ट्रैक बिछाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:44 PM (IST)
सात घंटे बंद रहेगा क्रॉसिग से जुड़ा मुकुंदखेड़ा-टीकरगढ़ी मार्ग
सात घंटे बंद रहेगा क्रॉसिग से जुड़ा मुकुंदखेड़ा-टीकरगढ़ी मार्ग

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रूट के डाउन हिस्से में सेमी हाई स्पीड ट्रैक बिछाने का कार्य रेलपथ विभाग कर रहा है। उन्नाव से सोनिक स्टेशन का हिस्सा पहले चरण में शामिल है। इसके मद्देनजर रेलवे क्रॉसिग पर कार्य होने हैं। गुरुवार को सोनिक के पास मुकुंदखेड़ा-टीकरगढ़ी मुख्य मार्ग से जुड़ी क्रॉसिग संख्या 31 सी पर ट्रैक-स्लीपर बिछाए जाएंगे। इसमें सुबह 10 से शाम पांच बजे तक क्रॉसिग को सड़क यातायात के लिए बंद रखा जाएगा।

रेलवे क्रॉसिग पर होने वाली कार्य में वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से पास कराया जाएगा। ऐसे में जाम के हालात न बने, इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन को रेलपथ विभाग ने बुधवार शाम प्रभावित रहने वाले सफर की जानकारी दी गई है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार के अनुसार क्रॉसिग संख्या 31 सी पर सेमी हाई स्पीड ट्रैक को लेकर कार्य होना है। इसमें क्रॉसिग से होकर आने-जाने वाले वाहनों को सोनिक स्टेशन की केबिन स्थित क्रॉसिग संख्या 32 से पास कराया जाएगा। आरपीएफ व जीआरपी की मुस्तैदी के साथ सिविल पुलिस कार्य के दौरान तैनात रहेगी। ब्लाक अवधि में कानपुर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहेगा।

chat bot
आपका साथी