डायलिसिस के लिए जिले से बाहर नहीं जाएगा मरीज

संवाद सूत्र नवाबगंज कोरोना के साथ किडनी की खराबी के कारण डायलिसिस करवाने वाले मरीजों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 06:11 AM (IST)
डायलिसिस के लिए जिले से बाहर नहीं जाएगा मरीज
डायलिसिस के लिए जिले से बाहर नहीं जाएगा मरीज

संवाद सूत्र, नवाबगंज: कोरोना के साथ किडनी की खराबी के कारण डायलिसिस करवाने वाले मरीजों को अब जिले से बाहर जाने की नौबत नहीं आएगी। ऐसे मरीजों को जिले में ही डायलसिस करवाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है, जिसकी जानकारी सीएमओ को निरीक्षण के दौरान सरस्वती मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक ने दी।

जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड की समस्या न हो इसके लिये मुख्य चिकित्साधिकारी ने भल्ला हॉस्टल का निरीक्षण कर 50 बेड का एल-1 हास्पिटल बनाने के लिये सारी तैयारी करने के निर्देश चिकित्साधिकारी नवाबगंज को दी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार ने जिले में मरीजो की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन से बेड का इंतजाम कराया जा रहा है। इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधीक्षक एलबी यादव मौजूद रहे।वहीं जिले में कोविड के मरीजो की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार की रात एक गंभीर मरीज को लखनऊ भेजा गया। इसको ध्यान में रखते हुये एल-2 हास्पिटल में डायलिसिस की सुविधा न होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सरस्वती मेडीकल कॉलेज में मशीन की व्यवस्था की जा रही है। महाप्रबंधक मनोज सिसौदिया ने बताया की मशीन का ऑर्डर हो गया है। दो दिन में मशीन आ जायेगी।

chat bot
आपका साथी