ट्रैक बदलने की तैयारी के साथ रंग-रोगन शुरू

शुक्लागंज गंगाघाट रेलवे स्टेशन से लेकर मगरवारा तक ट्रैक को बदलने की तैयारी चल रही ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:55 PM (IST)
ट्रैक बदलने की तैयारी के साथ रंग-रोगन शुरू
ट्रैक बदलने की तैयारी के साथ रंग-रोगन शुरू

शुक्लागंज: गंगाघाट रेलवे स्टेशन से लेकर मगरवारा तक ट्रैक को बदलने की तैयारी चल रही है। डाउन ट्रैक के किनारे पड़ी नई रेल पटरियों पर रंग-रोगन का कार्य शुरू हो गया है। जल्द कार्य प्रारंभ कराया जाना है। स्टेशन पर काम करने वाले मजदूर पहुंच गए हैं। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि डाउन ट्रैक को बदला जाना है। जिसके लिए डाउन ट्रैक के किनारे जो पटरियां पड़ी हुई हैं। उनमें रंगाई कराई जा रही है। आरपीएफ के सिपाही अजीत ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले मजदूरों ने डेरा डाल लिया है। जल्द ही काम प्रारंभ होने की संभावना है।-संस

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष की मनाई जयंती

शुक्लागंज: देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर गंगाघाट कोतवाली में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर एकता व अखंडता की शपथ ली गई। कोतवाली में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों ने पटेल जयंती पर एकता व अखंडता की शपथ ग्रहण कर उनके चित्र को नमन किया। गंगाघाट कोतवाल अरविद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम केएन तिवारी, अजय तिवारी समेत सभी चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।-संस

बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा

शुक्लागंज: गंगाघाट पुलिस ने शनिवार को मरहला चौराहे के पास एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। बिदानगर चौकी इंचार्ज सुशील कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम गौरव शुक्ला पुत्र स्व. शिवबिहारी शुक्ला निवासी अंबिकापुरम है। उन्होंने बताया कि युवक ने बीती 30 अगस्त को अपने एक साथी शुभम उर्फ शिवम निवासी सीताराम कालोनी के साथ मिलकर अंबिकापुरम से एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। उसने चोरी की बाइक को आठ हजार रुपए में बेच डाला। युवक के पास से तीन हजार रुपए मिले हैं।-संस

घर में घुसकर दंपती से की मारपीट

शुक्लागंज: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा कालोनी की रहने वाली नूरी पत्नी समीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के रहने वाले मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोग शराब के नशे में उसके दरवाजे गाली गलौज कर रहे थे। जब उसने मना किया तो उक्त लोगों ने घर में घुसकर उसे व उसके पति के साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।-संस

chat bot
आपका साथी