कंपोजिट विद्यालयों में सुस्त मिली यू-डायस फीडिंग की रफ्तार

संवाद सूत्र गंजमुरादाबाद लखनऊ के राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से टीम द्वारा निरीक्षण करने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:48 PM (IST)
कंपोजिट विद्यालयों में सुस्त मिली यू-डायस फीडिंग की रफ्तार
कंपोजिट विद्यालयों में सुस्त मिली यू-डायस फीडिंग की रफ्तार

संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद : लखनऊ के राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से टीम द्वारा निरीक्षण करने की जानकारी से जिला बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति रही। हालांकि टीम की अधिकारी विशेषज्ञ समग्र शिक्षा लखनऊ के नेतृत्व में महज गंजमुरादाबाद के कंपोजिट विद्यालयों की ही जांच की गई। इस दौरान पांच विद्यालयों की यू-डायस फीडिग बेहद सुस्त पाई गई। जिस पर टीम अधिकारी ने सख्त हिदायत देकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ से क्षेत्र में पहुंची विशेषज्ञ समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ शिखा शुक्ला ने कार्यालय के डीसीएमआइएस जय श्रीवास्तव के साथ कंपोजिट विद्यालय कबीरपुर, उच्च और जूनियर विद्यालय जोगीकोट, जीनियस पब्लिक स्कूल व डीसी केएम इंटर कालेज गंजमुरादाबाद का निरीक्षण किया गया। जहां छुटपुट खामियां मिलने पर तत्काल दूर किए जाने की हिदायत दी गई। साथ ही मौजूद रहे खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गौतम को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी स्कूलों में यू-डायस की निरीक्षण रिपोर्ट जल्द ही उपलब्ध कराएं। वरिष्ठ विशेषज्ञ समग्र शिक्षा शिखा शुक्ला को यू-डायस के डीसीएफ (डेटा कैप्चर फार्मेट) की उक्त कंपोजिट विद्यालय सहित जीनियस पब्लिक स्कूल का भी निरीक्षण करवाया।

chat bot
आपका साथी