अधिकारियों को नजर नहीं आ रही झोलाछाप की करतूत

जागरण संवाददाता उन्नाव बारिश में वायरल बीमारियों का हमला तेज हो गया है। कटरी क्षेत्र क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 06:25 PM (IST)
अधिकारियों को नजर नहीं आ रही झोलाछाप की करतूत
अधिकारियों को नजर नहीं आ रही झोलाछाप की करतूत

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बारिश में वायरल बीमारियों का हमला तेज हो गया है। कटरी क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टर कब मिलेंगे कब नहीं इसका कोई ठिकाना नहीं रहता इससे मजबूर ग्रामीण झोलाछाप से ही इलाज कराने में बेहतरी समझते हैं। इधर इस तरह की शिकायतें आईजीआरएस पर भी हुई हैं। अब इनकी पड़ताल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें छापेमारी में लगाई गई हैं, लेकिन उन्हें भी शिकायतें सहीं नहीं मिल रही हैं। बुधवार को सीएमओ डा. सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसीएमओ डा. ललित ने बांगरमऊ में पहुंच एक क्लीनिक की जांच पड़ताल की। एसीएमओ ने बताया कि सईद अहमद पर बिना डिग्री क्लीनिक चलाने की शिकायत हुई थी। मौके पर जांच की जहां क्लीनिक बताई गई वहां न तो क्लीनिक मिली और न ही कोई बोर्ड मिला। फिर भी सईद को नोटिस देकर हिदायत दी है। एसीएमओ ने बताया कि दूसरी शिकायत में फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव शाहपुर में बाबूलाल द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक चलाने की थी। गांव पहुंच छानबीन की तो पता किया तो गांव के लोगों ने इसकी पुष्टि नहीं की। एसीएमओ ने बताया कि जांच में किसी प्रकार का कोई क्लीनिक नहीं पाया गया शिकायत के आधार पर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी