मरुधर एक्सप्रेस बेपटरी होने की सूचना से अफरा-तफरी, निकली माकड्रिल

जागरण टीम उन्नाव शुक्रवार देररात लखनऊ-कानपुर रेल रूट स्थित मगरवारा स्टेशन के पास मरु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:48 PM (IST)
मरुधर एक्सप्रेस बेपटरी होने की सूचना से अफरा-तफरी, निकली माकड्रिल
मरुधर एक्सप्रेस बेपटरी होने की सूचना से अफरा-तफरी, निकली माकड्रिल

जागरण टीम, उन्नाव: शुक्रवार देररात लखनऊ-कानपुर रेल रूट स्थित मगरवारा स्टेशन के पास मरुधर एक्सप्रेस पलटने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन होने से आरपीएफ, जीआरपी के अलावा पुलिस व जिला प्रशासन में भी खलबली मची रही। सभी विभागों के अधिकारी आनन-फानन मौके पर पहुंचे लेकिन, रेलवे के द्वारा यह सभी की सक्रियता जानने को की गई माकड्रिल होने की जानकारी पर सभी ने राहत की सांस ली और ट्रेन रवाना की गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन को रोका गया था।

हुआ यह कि शुक्रवार देररात करीब एक बजकर 36 मिनट पर मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास वाराणसी से जोधपुर जा रही मरुधर एक्सप्रेस के डिरेल होने की सूचना पर रेलवे, पुलिस व जिला प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन डीआरएम आफिस से डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर प्रतीक श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सेफ्टी अनिल कुमार श्रीवास्तव, टीआइ सेफ्टी सीपी वर्मा व एनएल पांडेय और चीफ लोको इंस्पेक्टर सेफ्टी डीआरएम आफिस लालता यादव सहित अन्य स्थानीय रेलवे अफसर मगरवारा पहुंचे। वहीं, सीनियर डिविजनल मेकैनिकल सीएंडडब्ल्यू अतुल सिंह भी तत्काल कार से मौके पर पहुंचे। स्टेशन मास्टर मगरवारा कमलेश कुमार कमल ने बताया कि ट्रेन रात 1:36 बजे अप ट्रैक पर मगरवारा पहुंची थी। लगभग सभी विभागों के अधिकारी 15 से 20 मिनट में वहां पहुंच गए। इसके बाद जब उन्हें पता चला कि हादसा नहीं हुआ था बल्कि यह रेलवे अधिकारियों द्वारा कराई गई माकड्रिल थी। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली और रात करीब 2:32 बजे ट्रेन गंतव्य को रवाना हो गई। ट्रेन डिरेल होने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय से रेलवे व पुलिस स्टाफ की सतर्कता चेक करने को माकड्रिल कराई गई थी। पूरी घटना को लेकर अनुराग श्रीवास्तव असिस्टेंट डिविजनल सिग्नल एंड टेलीकाम इंजीनियर (एडीएसटीई) ने भी मौके पर पहुंचकर सभी की सतर्कता देखी और संतुष्टि होने पर सभी को हरी झंडी दे दी। हालांकि कुछ अधिकारियों के देर से पहुंचने पर चेतावनी भी दी गई।

chat bot
आपका साथी