कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों से हक दिलाने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता उन्नाव पुरानी पेंशन बहाली आउट सोर्सिंग समाप्त करने संविदा कर्मियों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:45 PM (IST)
कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों से हक दिलाने की उठाई मांग
कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों से हक दिलाने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, उन्नाव : पुरानी पेंशन बहाली, आउट सोर्सिंग समाप्त करने, संविदा कर्मियों को सेवा संबंधी सुरक्षा, समान कार्य का समान वेतन, स्थाईकरण आदि मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे राज्य कर्मचारियों ने सरकार द्वारा कोई सुनवाई न होने से आहत होकर अब जन प्रतिनिधियों की शरण में पहुंचे हैं। शुक्रवार को कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को विधायकों को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष डा. एसपी सिंह के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी और शिक्षक सदर विधायक पंकज गुप्ता, मोहान विधायक ब्रजेश रावत और शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल के आवास पहुंचे। तीनों विधायकों को 11 सूत्री मांगपत्र देकर सरकार से न्याय दिलाने की मांग की। ज्ञापन में प्रमुख रूप से उन्नाव में कर्मचारियों शिक्षकों की समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन बहाल की जाए। आउट सोर्सिंग समाप्त कर संविदा पर कर्मचारी रखने उन्हें ईपीएफ, ईएसआइ बीमा, लेखा एवं लेखा परीक्षक संवर्ग डिप्लोमा फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन के वेतन विसंगति को दूर करने, 200 बेड पर नर्सिंग अधीक्षक तथा 500 बेड पर मुख्य नर्सिंग अधिकारी का एक-एक पद सृजित किए जाने की मांग शामिल है। तदर्थ माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को विनियमितीकरण किया जाए तथा कैशलेस इलाज की सुविधा आच्छादित किया जाए आदि मांगें प्रमुख हैं। ज्ञापन देने वालों में परिषद संरक्षक अशोक सिंह, रमेश चंद्र उपाध्याय, महेंद्र सिंह मंत्री, वीरेंद्र कुमार, रमा प्रकाश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, विकास कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, पीयूष गुप्ता, सुरेश द्विवेदी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी