घटना का राजफाश किए बिना आरोपितों को भेजा जेल

जागरण संवाददाता उन्नाव एबी नगर में एक माह पूर्व दो महिलाओं के साथ दिनदहाड़े बाइक सवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 08:05 PM (IST)
घटना का राजफाश किए बिना आरोपितों को भेजा जेल
घटना का राजफाश किए बिना आरोपितों को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, उन्नाव : एबी नगर में एक माह पूर्व दो महिलाओं के साथ दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने बिना राज खोले आरोपितों को जेल भेज दिया। इस पर जब पीड़ित ने सवाल किया तो पुलिस चौकी प्रभारी गुमराह करने में लगे हैं। पीड़ित के अनुसार न तो माल की बरामदगी की गई और न ही आरोपितों की पहचान कराई गई।

एबी नगर निवासी व शिक्षक अनिल बाजपेई के छोटे भाई के बेटे की शादी 29 नवंबर को लखनऊ के आशियाना में होनी थी। इसी के चलते अनिल की पत्नी अल्का बाजपेई और अनिल के बड़े भाई अरुण की पत्नी साधना बाजपेई तैयार होकर करीब 2.30 घर के बाहर निकली। अल्का और साधना जैसे ही घर से बाहर निकलकर सड़क पर कार में बैठने के लिए आगे बढ़ी तभी घात लगाए बाइक पर बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने दोनों महिलाओं के गले में सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली थी। मामले में किला चौकी पुलिस की अलग ही कार्यशैली देखने को मिली। अनिल बाजपेई के मुताबिक 16 दिसंबर को चौकी प्रभारी द्वारा उनको बुलाया गया कि रिपोर्ट दर्ज करनी है। इस पर उनके द्वारा दोबारा शिकायती पत्र दिया गया। इसके बाद दो दिन के भीतर ने बिना अनिल को बताए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस पर जब अनिल ने चौकी पर बात की तो गोलमोल जवाब दिया गया। यह जरूर बताया गया कि दो युवकों ने चेन लूटने की बात कुबूल की है तथा उसे बेच दिया है। मामले में किला चौकी प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि पकड़े गए युवकों ने लूट की बात कुबूल की, लेकिन सामान कहां बेचा इसकी जानकारी नहीं दी।

chat bot
आपका साथी