शिक्षण संस्थान को धार्मिक स्थल बनाने के प्रयास से तनाव

संवाद सूत्र गंजमुरादाबाद एक समुदाय विशेष के लोगो ने गांव में अवैध तरीके से धार्मिक स्थान बनान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:17 AM (IST)
शिक्षण संस्थान को धार्मिक स्थल बनाने के प्रयास से तनाव
शिक्षण संस्थान को धार्मिक स्थल बनाने के प्रयास से तनाव

संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद: एक समुदाय विशेष के लोगो ने गांव में अवैध तरीके से धार्मिक स्थान बनाने का प्रयास किया। दूसरे समुदाय के करीब डेढ़ दर्जनों लोगों ने इसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। वहीं गांव में तनाव की स्थित को देख पुलिस ने दोनों पक्षों के 42 लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए समझौता करा दिया है।

बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के गांव मिट्ठूखेड़ा निवासी मुन्नीलाल, प्रेमशंकर, सुनील कुमार, रमेश सिंह, लवकुश व रामनरेश आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया कि गांव में वर्ग विशेष के कुछ लोग एक शिक्षण संस्थान को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में उन्हें बाहर से चंदा मिल रहा है। गांव में बाहरी लोगों का लगातार आवागमन हो रहा है। उन्होंने पत्र में यह भी बताया कि बीते 21 जुलाई को शिक्षण संस्थान को धार्मिक स्थल में बदलने के लिए लाउडस्पीकर आदि बांधने का प्रयास किया गया था। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। आगे इससे गांव में दो पक्षों के बीच अशांति फैलने की आशंका है। जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया है मामले की जानकारी है होने पर दोनों पक्षों के बीच एसडीएम के सामने समझौता करा दिया गया है। गांव में कोई विवाद ना हो इसलिए एक पक्ष से 16 व दूसरे पक्ष के 26 लोगो पर 151 की कार्रवाई करते हुए एक को पकड़कर न्यायालय भेज दिया गया है। किसी तरह के निर्माण आदि पर रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कथित धार्मिक स्थाल पर पिछले करीब 15 वर्षों से शिक्षण संस्थान चल रहा है।

chat bot
आपका साथी