220 लीटर अवैध शराब के साथ दस गिरफ्तार

जागरण संवाददाता उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी के अवैध धंधों पर सख्ती करने के निर्देश पर गुरु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:58 PM (IST)
220 लीटर अवैध शराब के साथ दस गिरफ्तार
220 लीटर अवैध शराब के साथ दस गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, उन्नाव: एसपी आनंद कुलकर्णी के अवैध धंधों पर सख्ती करने के निर्देश पर गुरुवार को जिले के सफीपुर, बांगरमऊ, माखी, गंगाघाट, हसनगंज व कोतवाली सदर पुलिस ने 10 लोगों से करीब 220 लीटर अवैध शराब बरामद की। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

सफीपुर कोतवाली के दारोगा अवधेश कुमार मिश्रा ने सतीश पुत्र दिनेश पासी निवासी गांव फाजिलपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। बांगरमऊ कोतवाली के दारोगा संदीप कुमार यादव व महेंद्र पाल सिंह ने राजेश पुत्र मलखे निवासी मुरादपुर सफीपुर, अखिलेश पुत्र श्री रामकृष्ण मिश्रा निवासी उम्मरपुर प्रीतम फतेहपुर चौरासी व अमर सिंह पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी पलिया बांगरमऊ को गिरफ्तार किया। उनके पास 65 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। माखी के दारोगा बादाम सिंह ने बिटाना पत्नी रामस्वरूप व गीता पत्नी राकेश निवासी रायपुरगढ़ी माखी के पास से 20 लीटर शराब बरामद की। गंगाघाट कोतवाली के दारोगा राजकुमार सरोज, सुशील कुमार यादव व विनोद कुमार ने देशराज पुत्र संजीवन लाल निवासी झब्बू पुरवा और सूरज पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण निवासी नरवीजपुर देवाराकलां गंगाघाट के पास से 15 लीटर शराब पकड़ी। वहीं, हसनगंज कोतवाली के दारोगा प्रमोद कुमार ने गुड्डू पुत्र चन्द्रपाल निवासी कटरा मोहान थाना हसनगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 लीटर शराब बरामद की। सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी