निर्माणाधीन पुल का अस्थायी मार्ग बहा, आवागमन बंद

संवाद सूत्र चकलवंशी भुमेश्वर सिकंदरपुर सरोसी मार्ग पर स्थित बरकोता ड्रेन पर पीसीसी इंफ्रास्ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 12:53 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 12:53 AM (IST)
निर्माणाधीन पुल का अस्थायी मार्ग बहा, आवागमन बंद
निर्माणाधीन पुल का अस्थायी मार्ग बहा, आवागमन बंद

संवाद सूत्र, चकलवंशी: भुमेश्वर सिकंदरपुर सरोसी मार्ग पर स्थित बरकोता ड्रेन पर पीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पुल का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से करा रही है। निर्माण के चलते आवागमन के लिए एक साइड से अस्थायी मार्ग बनाया गया था। जो लगातार बरसात के चलते क्षतिग्रस्त होकर पानी के तेज बहाव के चलते बह गया है। जिससे लोगों को जान जोखिम में डाल कर तेज पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग मार्ग इस मार्ग का चौड़ीकरण करा रहा है। जिसमें सथरा गांव के निकट स्थित बरकोता डेृन पर बने संकरे पुल को तोड़ कर बड़ा पुल बनाने के लिए निर्माण कार्य प्राइवेट कंपनी 14 फरवरी से कर रही है। निर्माण कार्य के दौरान एजेंसी ने लोगों के आवागमन के लिए एक साइड में अस्थायी मार्ग बनाया था। कितु गत चार दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी के पानी में उफान आ गया। जिससे अस्थायी मार्ग पानी के तेज बहाव में बह जाने से दर्जनों गावों के नागरिकों का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। पानी के चलते प्यारेपुर जगदीश पुर, सथरा, करीमाबाद, बधवा, भदेउना, आट भुसौली, नयाखेडा, जगेनगर आदि गावों के ग्रामीण न तो ब्लाक जा पा रहे हैं न ही जिला मुख्यालय सहित कानपुर। क्योंकि अधिकतर क्षेत्रीय लोग इसी मार्ग से निकलते हैं। उनके सामने आने जाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं आस पास के ग्रामीणों को बसधना अतरी होकर करीब बीस किलोमीटर का चक्कर लगा कर आना जाना पड रहा है। क्षेत्रीय नागरिक पप्पू धर्मेन्द्र सियाराम राजबहादुर आदि ने बताया कि किसान सरोसी की बाजार सब्जी आदि बेचने के लिए कुछ देर में पहुंच जाते थे। पुल टूटने व अस्थायी रास्ता बह जाने से लंबा चक्कर काट कर जाने की मजबूरी है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। जानकारी पर सदर विधायक पंकज गुप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही निर्माण पूरा कराकर आवागमन की सुविधा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी