टेंपो खंती में पलटा, बालिका की मौत

जागरण टीम उन्नाव सड़क हादसों में शुक्रवार को एक बालिका की मौत हो गई वहीं तीन लोग घ्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 12:31 AM (IST)
टेंपो खंती में पलटा, बालिका की मौत
टेंपो खंती में पलटा, बालिका की मौत

जागरण टीम, उन्नाव : सड़क हादसों में शुक्रवार को एक बालिका की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। पाटन-पुरवा मार्ग पर थाना बिहार क्षेत्र के ग्राम पनहन में एक टेंपो के खंती में गिर गया जिससे उसमें बैठी एक 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी। वहीं मौरावां और सफीपुर में तीन लोग घायल हो गए।

घटना एक : ग्राम शाहपुर थाना असोहा निवासी नेपाल की 10 वर्षीय पुत्री अंजली अपने नाना विशंभर पासी के घर पकरा बुजुर्ग करीब एक माह पहले आई थी। शुक्रवार को नानी कलावती अंजली को छोड़ने उसके घर जाने के लिए तैयार हुई और पनहन बस स्टॉप पर आकर पुरवा जाने वाले टेंपो मैं बैठ गई। चालक टेंपो स्टार्ट करने के लिए रस्सी लगा रहा था लेकिन गियर में होने के कारण रस्सी खींचते ही टेंपो खंती में जाकर पलट गया जिसमें अंजली सहित अन्य सवारी दब गईं। आवाज सुनकर लोगों ने दौड़कर सभी को निकाला। अंजलि को गंभीर चोट होने से उसको लेकर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य सवारी बाल-बाल बच गयी।

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र मियांगज-सफीपुर मार्ग पर मोही खेड़ा गांव के निकट थाना आसीवन क्षेत्र के अहमदपुर निवासी लालू (30 वर्ष) पुत्र मेवालाल की बाइक को टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर 108 की एम्बुलेंस गाड़ी उसे लेकर सीएचसी लाई जहां से हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया।

इसी तरह मौरावां में गुरुवार रात थाना क्षेत्र मे स्थित करदहा मवई मार्ग पर रजवाड़ा के पास घने कोहरे के चलते स्कार्पियो पलट गई। गनीमत रही कि उसमे सवार ईंट व्यवसायी योगेंद्र सिंह भोले व ड्राइवर पंकज यादव बाल-बाल बच गए। दोनों को मामूली चोट आई लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय दोनों धाराजीतखेड़ा स्थित भट्ठे से घर जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी