निष्ठा प्रशिक्षण में गड़बड़ी को लेकर टीम ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र असोहा गुरुवार को बीआरसी मुख्यालय पर परियोजना निदेशक कार्यालय से आई चार सदस्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:49 PM (IST)
निष्ठा प्रशिक्षण में गड़बड़ी को लेकर टीम ने किया निरीक्षण
निष्ठा प्रशिक्षण में गड़बड़ी को लेकर टीम ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, असोहा : गुरुवार को बीआरसी मुख्यालय पर परियोजना निदेशक कार्यालय से आई चार सदस्यीय टीम ने जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम को परिसर में गंदगी मिली और किचन में किताबें रखी देख टीम का पारा चढ़ गया और बीईओ सुषमा सेंगर से कार्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। वहीं शिक्षक संघ द्वारा फरवरी माह में हुए निष्ठा प्रशिक्षण में गड़बड़ी की शिकायत को देखते हुए समस्त अभिलेखों को भी चेक किया। कस्तूरबा विद्यालय के भी अभिलेखों को बीआरसी मुख्यालय पर मंगवाया और गहनता से निरीक्षण किया इस दौरान लगभग एक घंटे बीईओ सुषमा सेंगर से सवाल पूछे। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय असोहा का भी निरीक्षण किया और मिडडे मील सहित उपस्थित पंजिका को देखा जहां व्यवस्था सही मिलने पर संतोष जाहिर किया। टीम में डॉक्टर आर के जायसवाल, रोहित शुक्ल, दिनेश कुमार, ताजदार अब्बास ने बताया की समग्र शिक्षा अभियान के तहत सभी घटकों की जांच की गई है। रिपोर्ट परियोजना निदेशक को देने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान बीईओ सुषमा सेंगर, उमेश गुप्ता, अनंत नारायण सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी