स्कूल प्रतियोगता में नवाबगंज ने हासिल किया 'गोल्ड'

जागरण संवाददाता उन्नाव परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के जनपदीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:08 AM (IST)
स्कूल प्रतियोगता में नवाबगंज ने हासिल किया 'गोल्ड'
स्कूल प्रतियोगता में नवाबगंज ने हासिल किया 'गोल्ड'

जागरण संवाददाता, उन्नाव : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के जनपदीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकासखंड नवाबगंज के छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसके साथ ही वह ओवरऑल चैंपियन रहे। दूसरे नंबर पर बिछिया तथा तीसरे पायदान पर विकासखंड बीघापुर के छात्र-छात्रा रहे। वहीं सास्कृतिक कार्यक्त्रम में छात्र-छात्राओं ने मोहक प्रस्तुति दी।

जनपदीय वार्षिक क्त्रीड़ा प्रतियोगिता समापन समारोह पंडित दीनदयाल स्टेडियम में गुरुवार हुआ। अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने बैडमिंटन, जिमनास्टिक, रिले रेस, विशेष व्यायाम, लंबी कूद, गोला क्षेपण, हैंडबॉल, अंताक्षरी, योगा में अपना दमखम दिखाया। बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवाबगंज की छात्राएं ने जीत हासिल की। बालक वर्ग में भी नवाबगंज जीता। जिम्नास्टिक में असोहा, नगर, बीघापुर के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे। बालक और बालिका 400 मीटर रिले आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता के बाद समापन समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाडेय ने विजयी प्रतिभागियों की पीठ थपथपाई। वहीं सास्कृतिक कार्यक्त्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रभारी बीएसए डीआइओएस राकेश कुमार ने जिलाधिकारी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्त्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी एमपी वर्मा उपस्थित रहे। नगर क्षेत्र की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विकासखंड असोहा की बालिकाओं ने भारत के सैनिकों की वेशभूषा में देश भक्त गीत प्रस्तुत करके सबका दिल जीत लिया। डीआइओएस ने नकद पुरस्कार देकर बच्चों की हौसला अफजाई किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अजीत कुमार निगम, जिला व्यायाम शिक्षिका अनीता वर्मा, जिला क्त्रीड़ा अधिकारी अनीता कनौजिया आदि मौजूद रहीं। कार्यक्त्रम का संचालन करने वाले भरत चित्राशी ने किया। शिक्षकों में पुरुषोत्तम, विश्वजीत, अनुदीप, पीयूष, विष्णु त्रिपाठी, निशा तोमर मनोज श्रीवास्तव, सोनू कुमार, धमर्ेंद्र त्रिपाठी, निधि यादव, श्रुति सिंह, प्रज्ञा त्रिवेदी, सुजाता गुप्ता, शिव शकर, सरिता गुप्ता, विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी