लिपिकों का स्थानांतरण आदेश रोक अनियमितता की कराएं जांच

जागरण संवाददाता उन्नाव निदेशक प्रशासन स्वास्थ्य महानिदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग के लगभग पंद्रह सौ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:12 PM (IST)
लिपिकों का स्थानांतरण आदेश रोक अनियमितता की कराएं जांच
लिपिकों का स्थानांतरण आदेश रोक अनियमितता की कराएं जांच

जागरण संवाददाता, उन्नाव : निदेशक प्रशासन स्वास्थ्य महानिदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग के लगभग पंद्रह सौ लिपिकों का स्थानांतरण कर दिया था। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार के बाद लगभग पांच सौ लिपिकों के स्थानांतरण आदेश को संशोधित किया गया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि संशोधन आदेश से साफ है कि स्थानांतरण में अनियमितता की गई थी। उन्होंने पूर्व के स्थानांतरण आदेश को निरस्त या स्थगित कर जांच कराने की मांग की है।

स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों का बड़े पैमाने पर गैर जनपद स्थानांतरण कर दिए जाने के विरोध में यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने कई दिन तक कार्यबहिष्कार और धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य महानिदेशालय का घेराव किया था। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार की स्वच्छ छवि को धूमिल कर रहे हैं, उनके द्वारा बड़े पैमाने पर नियम के विपरीत महिलाओं, विकलांगों, दो वर्ष से कम अवधि, युगल दंपती, गंभीर रोगियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के स्थानांतरण किए गए है। अब संशोधन के नाम पर उनसे मंशापूर्ति कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी