कोर्ट में पेश करने के बाद फिर जेल भेजा गया सोनू

जागरण संवाददाता उन्नाव जिला जेल के कृषि फार्म से बीती 29 मई की दोपहर फरार हुए बंदी सो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:21 PM (IST)
कोर्ट में पेश करने के बाद फिर जेल भेजा गया सोनू
कोर्ट में पेश करने के बाद फिर जेल भेजा गया सोनू

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिला जेल के कृषि फार्म से बीती 29 मई की दोपहर फरार हुए बंदी सोनू को कोतवाली पुलिस मंगलवार सुबह शहर कोतवाली लेकर पहुंची, जहां उससे कुछ देर की पूछताछ के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बंदी को 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया है। बंदी को कोविड प्रोटोकाल के तहत फिलहाल अस्थाई जेल में रखा जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए उसे सीधे स्थाई जेल भेज दिया गया है।

29 मई की दोपहर जेल के कृषि फार्म से 22 बंदियों की काम करने निकली कमान में शामिल बंदी सोनू पुत्र संत कुमार निवासी बिलौरा थाना सोहरामऊ फरार हो गया था। सोमवार को मोहनलालगंज लखनऊ पुलिस ने उसे दबोच लिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र के निर्देश पर सदर कोतवाली के दारोगा राकेश यादव व सिपाही विनोद यादव को मोहनलाल गंज कोतवाली भेजा, जहां से भोर पहर फोर्स उसे लेकर सदर कोतवाली पहुंची और भोर पहर बंदी को लेकर सदर कोतवाली आई। जहां करीब दो घंटे से अधिक समय तक पुलिस ने सोनू से घटना के बाबत पूछताछ की और फरारी के 16 दिनों में वह कहां रहा, क्या किया इस सब जानकारी हासिल की। दोपहर कोतवाली पुलिस सोनू को लेकर रिमांड मजिस्ट्रेट के न्यायालय लेकर पहुंची। जहां रिमांड मजिस्ट्रेट ने प्रकरण की सुनवाई करने के बाद सोनू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दे दिये। इसके बाद पुलिस उसे अस्थाई जेल न ले जाकर सीधे जिला जेल ले गई। जहां प्रभारी जेल अधीक्षक के निर्देश पर उसे एक अलग बैरक में रखा गया है। जेलर बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बंदी को जेल आ गया है। उसे अलग बैरक में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी