स्वर्ण शताब्दी सहित कई ट्रेनों को रोकते हुए बदले गए स्लीपर

जागरण संवाददाता उन्नाव स्लीपर बदलने का कार्य बुधवार को अजगैन स्टेशन पर किया गया। इसके लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:21 AM (IST)
स्वर्ण शताब्दी सहित कई ट्रेनों को रोकते हुए बदले गए स्लीपर
स्वर्ण शताब्दी सहित कई ट्रेनों को रोकते हुए बदले गए स्लीपर

जागरण संवाददाता, उन्नाव: स्लीपर बदलने का कार्य बुधवार को अजगैन स्टेशन पर किया गया। इसके लिए सुबह नौ से शाम चार बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लेकर डाउन की ट्रेनों को लूप लाइन से लखनऊ की ओर रवाना किया गया। प्रभावित ट्रेनों में नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल रहीं। ब्लॉक समाप्त होने के करीब 30 मिनट बाद ट्रेनों का परिचालन कॉशन के जरिये सामान्य हो सका था।

रेलपथ इंजीनियर के अनुसार अजगैन स्टेशन पर स्लीपर बदलने का कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को यह कार्य साढ़े नौ घंटा के ब्लॉक में कराया गया था। बुधवार को सात घंटे का ब्लॉक लेकर कार्य किया गया। इसमें कानपुर से लखनऊ डाउन में आ रही ट्रेनों को मेन लाइन से न पास कराके लूप लाइन से निकाला गया। इसका असर ट्रेनों की गति पर रहा है। सोनिक से अजगैन के मध्य प्रभावित ट्रेनों में नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्स्त्रेस, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन शामिल रहीं। कानपुर से उन्नाव तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा। गुरुवार को भी स्लीपर बदलने का कार्य अजगैन स्टेशन पर किया जाएगा। यह कार्य भी ट्रैफिक ब्लॉक लेकर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी