बंद मिला श्री कृष्णा भूषण वेद वेदांग विद्यालय, वेतन काटा

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना काल की वजह से प्रभावित शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:12 AM (IST)
बंद मिला श्री कृष्णा भूषण वेद वेदांग विद्यालय, वेतन काटा
बंद मिला श्री कृष्णा भूषण वेद वेदांग विद्यालय, वेतन काटा

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कोरोना काल की वजह से प्रभावित शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद बांगरमऊ के दो विद्यालयों में कमजोर मिली। शनिवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीआइओएस राकेश कुमार को श्री कृष्णा भूषण वेद वेदांग विद्यालय बंद मिला। सुभाष इंटर कॉलेज में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत कोई प्रबंध नहीं मिले। इसके अलावा 9 से 12वीं तक संचालित हो रही कक्षाओं में विद्यार्थियों की क्या उपस्थिति है, इस बारे में शिक्षक नहीं बता सके।

डीआइओएस राकेश कुमार ने बताया कि श्री कृष्णा भूषण वेद वेदांग विद्यालय निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। जिस कारण प्रधानाचार्य केशव प्रसाद अग्निहोत्री व शिक्षकों का एक दिवसीय वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। सुभाष इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनुपम मिश्र को नामांकित, सहमति प्रदान करने वाले एवं उपस्थित छात्रों का विवरण ज्ञात न होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं कक्षा अध्यापकों से पठन-पाठन के विषय में जानकारी की गई और सहमति देने वाले छात्रों की संख्या पूछी गई तो वह जवाब नहीं दे सकें। शिक्षकों को भी चेतावनी दी गई है। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वह रोजाना कक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों का जिक्र रजिस्टर में करते हुए सहमति पत्रों का भी उल्लेख करें। कक्षाएं शुरू होने तथा उसके समाप्त होने के बाद नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराया जाए। विद्यार्थियों से इस बात का फीडबैक भी लिया जाए, कि उन्हें कक्षा में पढ़ाने के लिए शिक्षक आ रहे है या नहीं। विषयवार जानकारी करते हुए रिपोर्ट तैयार की जाए। शिक्षकों के स्कूल आने का समय भी रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

chat bot
आपका साथी