एसडीएम ने हटवाया 13 बीघा का अवैध कब्जा

संवाद सहयोगी पुरवा रविवार को कोतवाली के ग्राम घसनाखेड़ा में ग्राम सभा की बेशकीमती 13 बी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:57 PM (IST)
एसडीएम ने हटवाया 13 बीघा का अवैध कब्जा
एसडीएम ने हटवाया 13 बीघा का अवैध कब्जा

संवाद सहयोगी, पुरवा : रविवार को कोतवाली के ग्राम घसनाखेड़ा में ग्राम सभा की बेशकीमती 13 बीघे भूमि पर कब्जा करने की शिकायत पर एसडीएम राजेश चौरसिया ने पुलिस और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद अवैध कब्जों को हटवाकर कब्जेदारों को कड़ी चेतावनी दी।

कोतवाली के गांव घसनाखेड़ा में ग्राम समाज की 13 बीघे भूमि है। सड़क किनारे बेशकीमती भूमि के निकट कुछ खातेदारों की भूमिधरी जमीन भी है। जिसका फायदा उठाकर खातेदारों ने ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा करने की तैयारी कर ली। जिसकी सूचना जब एसडीएम राजेश चौरसिया को मिली तो सीओ रमेश चन्द्र व इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के साथ राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। जहां जांच में शिकायत की पुष्टि हो गई। जिसके बाद एसडीएम ने भूमि की पैमाइश कराकर सभी अवैध कब्जे हटवा दिए और बरौला ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार को देखरेख के लिये भूमि सौप दी। एसडीएम राजेश चौरसिया ने अवैध कब्जेदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा कब्जा किया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि कब्जे की शिकायत पर भूमि को कब्जामुक्त कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी