सीइटीपी बंथर व उन्नाव में प्रदूषित पानी का लिया सैंपल

जागरण संवाददाता उन्नाव उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:58 PM (IST)
सीइटीपी बंथर व उन्नाव में प्रदूषित पानी का लिया सैंपल
सीइटीपी बंथर व उन्नाव में प्रदूषित पानी का लिया सैंपल

जागरण संवाददाता, उन्नाव : उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात अधिकारियों ने शनिवार को कामन इन्फ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीइटीपी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टेनरियों से आ रहे प्रदूषित पानी और इसके ट्रीट होने के बाद की स्थित की जांच की और इसकी सैंपलिग भी की। इससे पहले अधिकारियों ने सीइटीपी बंथर का भी निरीक्षण कर सैंपल लिए।

शनिवार दोपहर करीब दो बजे यूपीपीसीबी की टीम पहले बंथर स्थित सीइटीपी पहुंची। जहां प्लांट प्रबंधन से चर्म इकाइयों से आने वाले पानी (इनलेट) व प्लांट से डिस्चार्ज होने वाले पानी (आउटलेट) की जानकारी की। वहीं टीम ने दोनों स्थानों से पानी के सैंपल भी लिए। इसके बाद टीम में शामिल अधिकारी सीइटीपी उन्नाव पहुंची और वहां भी सैंपलिग की गई। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि दोनों प्लांट के इनलेट व आउटलेट पर पानी की सैंपलिग की गई है। सैंपल लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर दोनों स्थान के पानी की क्वालिटी का पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी