पांच माह से नहीं मिला वेतन, कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता उन्नाव नगर पालिका के जलकल विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों ने मंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:40 PM (IST)
पांच माह से नहीं मिला वेतन, कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पांच माह से नहीं मिला वेतन, कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : नगर पालिका के जलकल विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों ने मंगलवार सुबह जमकर हंगामा किया। पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान न होने से नाराज कर्मियों ने कार्यालय का गेट बंद कर आवागमन ठप कर दिया। इसके बाद कर्मचारी डीएम को अपनी समस्या सुनाने के लिए चले गए। जहां उनके न मिलने पर उनके कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर समस्या का निस्तारण करने की मांग की।

नगर पालिका के जलकल विभाग में पंप आपरेटर, बेलदार, प्लंबर के पद पर करीब एक सौ पचास कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर तैनात हैं। इन कर्मचारियों को बीते अप्रैल माह से वेतन नहीं मिला। कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन मांगने पर जिम्मेदार अधिकारी कोई जवाब नहीं देते, उलटे अभद्रता करते हैं। इसी नाराज कर्मियों ने मंगलवार को एकजुट हो कर नगर पालिका के कासिम नगर स्थित जलकल कार्यालय का गेट बंद कर हंगामा किया। प्रदर्शन की सूचना पर जलकल विभाग के अवर अभियंता विवेक वर्मा व ठेकेदार प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के पास पहुंचे और वार्ता शुरू की। अवर अभियंता विवेक वर्मा ने कहा कि चार पांच दिन का समय दो समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। अवर अभियंता के आश्वासन से असंतुष्ट होकर कर्मचारी कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम के मौजूद नहीं होने पर कर्मचारियों ने उनके कार्यालय में मौजूद अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में रज्जन यादव, दीपक कुमार, सतीश कुमार वर्मा, अभिषेक, फूलचंद्र, रघुवर, सुनील कुमार, सत्यपाल, राम सजीवन, रजोल, विकास सिंह, सुयश, ललित कुमार, जितेंद्र सोनी, मुनेश्वर, नीरज कुमार, विजय भान आदि मौजूद रहे। जेई विवेक वर्मा ने कहा कि प्रार्थना पत्र ईओ को भेज दिया गया है। बोर्ड बैठक के बाद भुगतान हो जायेगा।

chat bot
आपका साथी