सफीपुर को मिली चार सड़कों की सौगात

जागरण संवाददाता उन्नाव शनिवार को सांसद साक्षी महाराज ने जिले की सफीपुर विधानसभा क्षेत्र मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:30 PM (IST)
सफीपुर को मिली चार सड़कों की सौगात
सफीपुर को मिली चार सड़कों की सौगात

जागरण संवाददाता, उन्नाव : शनिवार को सांसद साक्षी महाराज ने जिले की सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने 12.70 किमी लंबे दो सड़क मार्ग का लोकार्पण और 12.690 किमी लंबे दो मार्गों का शिलान्यास किया। 1765.166 लाख की लागत से बने इन मार्गों का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा विकास के मामले में भाजपा सरकार की अन्य किसी भी सरकारों से तुलना नहीं की जा सकती है। भाजपा विकास को प्रमुखता दे रही है, सरकार की योजनाएं गरीबों के हितार्थ चला रही हैं।

सांसद ने इस बीच सफीपुर परियर मार्ग से गहोली कटियामऊ मार्ग का लोकार्पण और सकहन राजपूतान से पावा वाया फाजिलपुर मार्ग का शिलान्यास करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से पक्के मार्ग से जोड़ा जाये। इसके लिए प्रयास जारी हैं। इस मौके पर विधायक बम्बालाल दिवाकर, एसडीएम राजेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता वीरपाल राजपूत, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राजीव कुमार जैन, पंकज निगम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

----

इन संपर्क मार्गों का किया लोकार्पण

- सफीपुर परियर से कटियामऊ लंबाई 7.350 किमी, लागत 502.440 लाख। किमी 44 से जगदीशपुर रोड मार्ग लंबाई 5.350 किमी, लागत 324.130 लाख।

...............

इन संपर्क मार्गों का किया शिलान्यास

- सकहन राजपूतान से पावा वाया फाजिलपुर लंबाई 7.550 किमी, लागत 549.866 लाख। नौगवा कैनाल वाया पनापुर कला मार्ग लंबाई 5.140 किमी, लागत 388.73 लाख।

-----------

आज करेंगे सांसद इन संपर्क मार्गों का शिलान्यास

- कुशमभी से अहिम खेड़ा वाया नवाबगंज लंबाई 6.500 किमी, लागत 478.67 लाख। सराये जोगा वाया सरेसा लंबाई 16.70 किमी, लागत 1094.41 लाख। किमी. 1 से पंडारी लंबाई 07.70 किमी, लागत 588.96 लाख। भाघी खेड़ केवना खाजापुर से कन्हईपुर लंबाई 5.00 किमी, लागत 341.251 लाख। रहमतपुर वाया चमरौली लंबाई 07.00 किमी, लागत 478.13 लाख।

chat bot
आपका साथी