रोडवेज-रेलवे स्टेशन पर चलाया चे¨कग अभियान

जागरण संवाददाता, उन्नाव : आइजी रेंज के निर्देश पर पुलिस ने जिले के सभी बस व रेलवे स्टेशन, ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 12:17 AM (IST)
रोडवेज-रेलवे स्टेशन पर चलाया चे¨कग अभियान
रोडवेज-रेलवे स्टेशन पर चलाया चे¨कग अभियान

जागरण संवाददाता, उन्नाव : आइजी रेंज के निर्देश पर पुलिस ने जिले के सभी बस व रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा, धर्मशाला के साथ घूमंतू प्रजाति के डेरों को चेक किया। चार घंटे पुलिस के इस अभियान से शातिरों में खलबली रही। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बोलेरो भी पकड़ी। एसपी ने रेलवे और बस स्टेशन पर चे¨कग की।

रूटीन चे¨कग के तहत आइजी रेंज सुजीत कुमार पांडेय ने सभी जिलों में रात्रि 12 से तीन बजे तक चे¨कग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिस पर एसपी ने वायरलेस से मैसेज कर सभी थानों को अलर्ट किया। रात 12 बजे वह खुद कोतवाली फोर्स के साथ चे¨कग को निकले। इस दौरान सबसे पहले वह बड़ा चौराहा से बस स्टेशन पहुंचे। यहां जो भी संदिग्ध नजर आया, उसकी तलाशी ली गई। इसके बाद एसपी हरीश कुमार कोतवाल अरुण द्विवेदी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। एसपी को देख जीआरपी के सिपाही दारोगा पहुंच गए। एसपी ने सभी के साथ सारे प्लेटफार्म को चेक किया। यहां भी जो संदेह के घेरे में आया उसे चेक किया गया। इसके साथ घूमंतू प्रजाति के डेरों को चेक करने के साथ उनकी आइ व आधार कार्ड चेक किया गया। एसपी ने बताया कि आइजी के निर्देश पर चे¨कग अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी