झोलाछाप के इंजेक्शन से किशोरी की मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज

संवाद सूत्र बिछिया बीते सोमवार झोलाछाप के इंजेक्शन से हुई किशोरी की मौत से आक्रोशित स्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:17 PM (IST)
झोलाछाप के इंजेक्शन से किशोरी की मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज
झोलाछाप के इंजेक्शन से किशोरी की मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज

संवाद सूत्र, बिछिया: बीते सोमवार झोलाछाप के इंजेक्शन से हुई किशोरी की मौत से आक्रोशित स्वजन पोस्टमार्टम के बाद भी एफआइआर दर्ज न होने से हाइवे जाम करने की योजना बनाने लगे। सूचना पर पहुंची दही थाना पुलिस ने स्वजन को समझाकर शांत कराया और उन्हें माखी ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आश्वासन दिया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। तब मामला शांत हुआ और स्वजन शव लेकर अंतिम संस्कार को चले गए।

बता दें कि माखी थानाक्षेत्र के गांव अनंतखेड़ा में कथित डॉक्टर रविशंकर यादव का क्लीनिक है। जिस पर सोमवार को मुर्तजा नगर निवासी मनोज अपनी 14 वर्षीय बेटी शालिनी को बुखार आने पर दवा लेने गया था। इसके बाद कथित डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही उसकी हालत बिगड़ गई थी। मामले को बिगड़ता देख डॉक्टर मौके से भाग गया था। मनोज जब बेटी को जिला अस्पताल ले गया तो वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। स्वजन को पोस्टमार्टम में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनका आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिससे आक्रोशित स्वजन शव घर ले आए और हाइवे जाम करने की भूमिका बनाने लगे। जब मामला दही थाने की पुलिस को पता चला तो एसओ गौरव कुमार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मृतका के पिता को साथ लेकर माखी गए और रिपोर्ट दर्ज कराई। गौरव ने बताया कि इसके बाद स्वजन दही पुलिस से जांच कराने की मांग पर अड़ गए तो उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच वह ही करेंगे। तब मामला शांत हुआ। मंगलवार दोपहर पुलिस अपनी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराने के बाद वापस आ गई।

chat bot
आपका साथी