बूथों पर 40,217 को टीका लगा बनाया रिकार्ड

जागरण संवाददाता उन्नाव मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन अभियान में एकबार फिर हंगामा और अफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:59 PM (IST)
बूथों पर 40,217 को टीका लगा बनाया रिकार्ड
बूथों पर 40,217 को टीका लगा बनाया रिकार्ड

जागरण संवाददाता, उन्नाव : मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन अभियान में एकबार फिर हंगामा और अफरा-तफरी के बीच 40,217 को भरोसे का टीका लगा नया रिकार्ड बनाया है। जिले के 168 गांवों और शहर और शुक्लागंज क्षेत्र के एक दर्जन मोहल्लों के साथ ही सभी सीएचसी-पीएचसी और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में वृहद टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया। इस बीच तीन दर्जन से अधिक बूथों पर भीड़ इतनी अधिक हो गई कि वैक्सीन कम पड़ गई। वैक्सीन समाप्त होने की जानकारी होने पर भीड़ ने हंगामा शुरू कर धक्का मुक्की कर दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने दोबारा वैक्सीन भेज टीकाकरण करा भीड़ को शांत कराया। कई बूथों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा। मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान में डीएम रवींद्र कुमार और सीएमओ स्वयं सक्रिय रहे। उन्होंने सरोसी के बोना समेत एक दर्जन बूथों का निरीक्षण किया।

------

पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

- सफीपुर सीएचसी में हंगामा देख सीएचसी प्रभारी डा. इकबाल ने पुलिस का सहयोग लिया। शहर के मोहल्ला सिविल लाइंस उच्च कन्या प्रावि में भी इतनी अधिक भीड़ थी कि पुलिस ने मोर्चा संभाला। कस्बा भगवंत नगर के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चौकी पुलिस के पहुंचने पर धक्का मुक्की बंद हुई। बिछिया में पहले वैक्सीनेशन कराने की होड़ में जमकर हंगामा हुआ।

::::::::::::::::::::::::

सर्वर ने छकाया, पंजीकरण में देरी पर हुआ हंगामा

- बिछिया के पड़री कला ,बांगरमऊ , चकलवंशी, मियागंज, सफीपुर, बीघापुर , असोहा, नवाबगंज , शहर के आइवीपी तिराहा , समेत पचास से अधिक बूथों पर सर्वर न चलने से टीकाकरण में देरी पर भीड़ ने हंगामा किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्थानों पर काफी देर तक वैक्सीनेशन रोकना पड़ा।

----

ग्रामीणों और महिलाओं में दिखा उत्साह

- कोविड वैक्सीनेशन अभियान में सबसे खास बात यह रही कि ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में टीका लगवाने के लिए महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। वहीं, शहर के उच्च कन्या प्रावि , भगवंतनगर, शुक्लागंज आदि क्षेत्रों के दो दर्जन बूथों पर इतनी अधिक भीड़ थी कि सड़क तक लंबी लाइन लगी रही।

----

अपना ही रिकार्ड तोड़ नया रिकार्ड बनाया

- 23 जुलाई को जिले में 23,198 को टीका लगाया गया था। इस रिकार्ड को तोड़ मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 40,217 को टीका लगा नया रिकार्ड बनाया। डीएम रवींद्र कुमार और सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने स्वास्थ्य कर्मियों व प्रतिरक्षण अधिकारी हौसला अफजाई की है। प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सबसे अधिक 3720 टीका लगा हसनगंज प्रथम और 3300 टीका लगा अचलगंज दूसरे नंबर पर रहा।

----

कहां कितना हुआ वैक्सीनेशन

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि अचलगंज में 3300, असोहा 2055, औरास 1233, बांगरमऊ 2185, बिछिया 1531, बीघापुर 2627, फतेहपुरचौरासी 1980, गंजमुरादाबाद 1633, हसनगंज 3720, हिलौली 2104, मियागंज 2115, नवाबगंज 2178, पुरवा 2152, सफीपुर 1689, शुक्लागंज 2576, सरोसी 2073, सुमेरपुर 1777 और जिला अस्पताल में 2655 को टीका लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी