रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

जागरण संवाददाता उन्नाव बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:09 PM (IST)
रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश
रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

जागरण संवाददाता, उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रंगोली बनाई गई। रंगोली बनाकर छात्राओं ने विधानसभा के मतदाताओं को जागरूक करते हुए हर हाल में वोट करने की अपील की।

रंगोली सुमन गुप्ता प्राचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी बांगरमऊ राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर चौरासी शैलेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी गंजमुरादाबाद विनोद गौतम की उपस्थिति में बनाई गई। माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारियों के सहयोग से मतदाता जागरुकता संगोष्ठी, रंगोली व सेल्फी कार्यक्रम किए गए। इन आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक मताधिकार प्रयोग करने की जनजागरुकता का संदेश दिया गया। परिषदीय अध्यापकों में ज्योति कनौजिया, विनीतारानी पांडेय आदि ने कार्यक्रम आयोजन व रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीआरसी बांगरमऊ के प्रतिभागियों को, द्वितीय स्थान जनता इंटर कॉलेज राजेपुर बीआरसी फतेहपुर चौरासी के प्रतिभागियों को व तृतीय स्थान आरआरडीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ को दिया गया।

chat bot
आपका साथी