रेल कर्मियों ने भूख हड़ताल कर मनाया काला दिवस

जागरण टीम उन्नाव रात्रि ड्यूटी का भत्ता बंद कर दिए जाने की वजह से कानपुर बायां किनारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:54 PM (IST)
रेल कर्मियों ने भूख हड़ताल कर मनाया काला दिवस
रेल कर्मियों ने भूख हड़ताल कर मनाया काला दिवस

जागरण टीम, उन्नाव: रात्रि ड्यूटी का भत्ता बंद कर दिए जाने की वजह से कानपुर बायां किनारा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर काला दिवस मनाया। प्रदर्शन के दौरान आरपीएफ व जीआरपी सजग रही। प्लेटफॉर्म व ट्रैक पर कोई कर्मचारी आकर प्रदर्शन न करे, इसके लिए विशेष तौर पर सतर्कता बरती गई। प्रदर्शन की जानकारी पर उन्नाव, मगरवारा सहित सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

भारतीय रेलवे संकेत एवं दूर संचार अनुरक्षक संघ के मंडल सचिव रामकुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को रात्रि की ड्यूटी पर मिलने वाला भत्ता बंद कर दिया गया है। इसके विरोध में स्टेशन के रेलवे कर्मचारियों ने 24 घंटे का उपवास रख कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों में शामिल कई बिदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित किया जाए। इसके अलावा नाइट फेलियर गैंग की स्थापना व रात्रि भत्ता की सीलिग बाध्यता को भी समाप्त किया जाए। एक जुलाई 2017 से रात्रि भत्ता की रिकवरी पर भी रोक लगाने की मांग संघ ने की।

chat bot
आपका साथी