गिट्टी की छनाई में लड़खड़ाया रेल रूट, 13 को बंद रहेगी क्रॉसिग

जागरण संवाददाता उन्नाव कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रैक व स्लीपर बिछाए जा र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 06:01 PM (IST)
गिट्टी की छनाई में लड़खड़ाया रेल रूट, 13 को बंद रहेगी क्रॉसिग
गिट्टी की छनाई में लड़खड़ाया रेल रूट, 13 को बंद रहेगी क्रॉसिग

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रैक व स्लीपर बिछाए जा रहे। बुधवार को मगरवारा स्टेशन के पास डाउन लाइन में गिट्टी पैकिग कार्य कराया गया। वहीं, उन्नाव जंक्शन की पूर्वी केबिन की ओर लूप लाइन में ट्रैक की दबी गिट्टी को बाहर निकाल कर मिट्टी की छनाई कराई गई। इसमें कानपुर से उन्नाव के रास्ते लखनऊ, ऊंचाहार व बालामऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। कार्य का असर सबसे ज्यादा मालगाड़ियों पर पड़ा। 13 फरवरी को करोवन रेलवे क्रॉसिग को नौ घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ के अनुसार क्रॉसिग की डाउन लाइन को बदलने के लिए सड़क मार्ग को बंद रखा जाएगा।

मगरवारा रेलवे स्टेशन व उन्नाव के बीच करोवन क्रॉसिग शनिवार को सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। इस क्रॉसिग से होकर आवागमन करने वाले सभी वाहन सवारों को मगरवारा स्टेशन से पहले केबिन के पास की दयालखेड़ा क्रॉसिग से गंतव्य को रवाना किया जाएगा। क्रॉसिग पर होने वाले कार्य की मंजूरी मिलने पर रेलपथ के इंजीनियर ने डीएम रवींद्र कुमार व एसपी आनंद कुलकर्णी को पत्र लिखते हुए नौ घंटे अवरुद्ध होने वाले सड़क यातायात की जानकारी दी है। क्रॉसिग पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ कोतवाली पुलिस तैनात रहेगी। रेलपथ विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार के अनुसार शनिवार को सुबह नौ बजे करोवन क्रॉसिग पर डाउन लाइन के स्लीपर और ट्रैक बदले जाने हैं। छोटे-बड़े सभी वाहन को वैकल्पिक मार्ग दयालखेड़ा क्रॉसिग से गंतव्य को रवाना कराया जाएगा। ब्लाक लेकर डाउन लाइन बदली जाएगी। ब्लाक मध्याह्न बाद कम से कम तीन घंटे का होगा।

chat bot
आपका साथी